अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 25 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश में पड़ रही गर्मी से जनता का हाल बेहाल है। दिन के समय इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में ज्यादा गर्मी हो रही है। लखनऊ, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, बस्ती, झांसी, अलीगढ़, बरेली और कानपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच गया हैं। अगले 48 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण आने वाले दिनों गर्मी और बढ़ सकती है। वहीं शुक्रवार को गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया और हमीरपुर समेत कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।25 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर (लू) चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर और अलीगढ में लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, जालौन फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तापमान की बात करे तो अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है, जबकि अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।शुक्रवार को कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, संतकबीर नगर और बस्ती में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रहने की संभावना है। साथ ही कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रह सकता है। सहारनपुर, शामली, हापुड़, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, एटा, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रहने की संभावना है। वहीं 26 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दोनों हिस्सों में उष्ण लहर यानी लू चल सकती है। 27 और 28 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
You may also like
Flipkart Deal: Motorola Edge 50 Pro Now Under ₹30,000 With AI Selfie Camera and Flagship Features
पहलगाम आतंकी हमला: सीमा के पास 'राफेल' विमानों ने भरी उड़ान! पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'मिशन अटैक'?
शर्मनाक! पति ने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी संग ये क्या किया.. तड़प-तड़पकर तोड़ी जान, पेट से निकला बेलन ♩ ♩♩
सरकार की नई पेंशन योजनाएं: विधवाओं, दिव्यांगों और वृद्धों के लिए राहत
कुत्ता बचाने के चक्कर में आर्टीका कार टेम्पो से टकराई टेंपो सवार 7 घायल ,3 की हालत गंभीर