नई दिल्ली: दिल्ली लाल किले ब्लास्ट केस में दो बॉडी ऐसी मिली है, जिनकी पहचान फेशल रिकग्निशन से संभव नहीं है, इसके लिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ सकती है। हादसे में मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है। इनमें से 7 बॉडी की पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, एलएनजेपी में अभी 25 घायलों का इलाज चल रहा है, सभी की हालत स्टेबल बताई जा रही है।
तीन बॉडी की अभी नहीं हो सकी पहचानअस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को तड़के से ही पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी जा रही है। सुबह साढ़े नौ बजे तक चार से पांच बॉडी सौंप दी गई थी। जैसे-जैसे पहचान होती जा रही थी, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई, ताकि किसी एक टीम पर प्रेशर न पड़े। फारेंसिक विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि 10 में से 7 बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और अब तीन बॉडी बची हैं।
डीएनए जांच की तैयारी शुरूएक अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 बॉडी की पहचान परिजनों ने फेस, कपड़ों और टैटू देखकर की है। तीन बॉडी में से एक की पहचान होने की संभावना इसी तरह से जताई जा रही है, लेकिन बाकी दो बॉडी की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर पहचान संभव हो सके। दोनों बॉडी कई टुकड़ों में मिली हैं। इसलिए इनके लिए डीएनए जांच जरूरी लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में एडमिट घायलों की संख्या भी सोमवार की तुलना में बढ़ी है। सोमवार को 20 घायल और 9 मौतें दर्ज थी, जो मंगलवार तक बढ़कर 25 घायल और 10 मौतें हो गई। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह एक नई बॉडी की पुष्टि है, घायल में से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे टोटल मौत का आंकड़ा 10 हो गया है।
तीन बॉडी की अभी नहीं हो सकी पहचानअस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को तड़के से ही पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी जा रही है। सुबह साढ़े नौ बजे तक चार से पांच बॉडी सौंप दी गई थी। जैसे-जैसे पहचान होती जा रही थी, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई, ताकि किसी एक टीम पर प्रेशर न पड़े। फारेंसिक विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि 10 में से 7 बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और अब तीन बॉडी बची हैं।
डीएनए जांच की तैयारी शुरूएक अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 बॉडी की पहचान परिजनों ने फेस, कपड़ों और टैटू देखकर की है। तीन बॉडी में से एक की पहचान होने की संभावना इसी तरह से जताई जा रही है, लेकिन बाकी दो बॉडी की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर पहचान संभव हो सके। दोनों बॉडी कई टुकड़ों में मिली हैं। इसलिए इनके लिए डीएनए जांच जरूरी लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में एडमिट घायलों की संख्या भी सोमवार की तुलना में बढ़ी है। सोमवार को 20 घायल और 9 मौतें दर्ज थी, जो मंगलवार तक बढ़कर 25 घायल और 10 मौतें हो गई। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह एक नई बॉडी की पुष्टि है, घायल में से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे टोटल मौत का आंकड़ा 10 हो गया है।
You may also like

झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं: आदित्य साहू

HAQ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले हफ्ते में 13.75 करोड़ की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

पाकिस्तानी न्यूज एंकर की हंसी बनी चर्चा का विषय

शतरंज विश्व कप 2025: अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा के मुकाबले ड्रॉ; प्रणव और कार्तिक का सफर थमा




