Next Story
Newszop

MBA, B.Tech, LLB करके बन रहे सिपाही! दिल्ली पुलिस की 12वीं पास वाली भर्ती बयां कर रही 'मजबूरी'

Send Push
Delhi Police Recruitment: वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग कैंपस में 1308 कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड हुई। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए क्वॉलिफिकेशन भले 12वीं पास हो, लेकिन इनमें से 42 पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करके कॉन्स्टेबल बने हैं। 2 जवान MBA की, 6 बी.टेक की, 2 एलएलबी की और 19 बीएड की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा 738 अंडर ग्रैजुएट हैं और अलग-अलग कोर्स में पढ़ाई करके कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुए हैं। पोस्ट ग्रैजुएट की पढ़ाई करके कॉन्स्टेबल के रूप में दिल्ली पुलिस जॉइन करने वाले कॉन्स्टेबलों में एमएससी, एमकॉम और एमए कर चुके हैं। दिल्ली पुलिस पासिंग आउट परेडवजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस अकैडमी में स्पेशल सीपी रोबिन हिबू ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। कुल 14 कंटिजेंट्स ने मार्च में हिस्सा लिया, जिनमें बेस्ट का अवॉर्ड हासिल करने वाले कंटिजेंट्स के ड्रिल इंस्ट्रक्टर एसआई महेंद्र सिंह को ट्रॉफी दी गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि पोस्ट ग्रैजुएट रिक्रूट कॉन्स्टेबल में एक एमएससी, चार एमकॉम, 35 एमए और दो एमबीए हैं। ग्रैजुएट में 6 बीटेक, 2 एलएलबी और 19 बीएड हैं। मॉडर्न पुलिसिंग की चुनौतियों को देखते हुए कॉन्स्टेबल के लिए एक व्यापक ट्रेनिंग सिलेबस बनाया गया। इसके तहत संवैधानिक ढांचे, आपराधिक कानून, साइबर क्राइम जागरूकता, टेक्निकल जांच और फरेंसिक साइंस की जानकारी दी गई।ट्रेनिंग में ड्रिल्स, कमांडो स्किल्स, बगैर हथियार युद्ध और सेल्फ डिफेंस की टेक्निक को शामिल किया गया। कमांडो कोर्स में आईईडी के संबंधित जानकारी भी दी गईं। पासिंग आउट परेड से दो दिन पहले तनाव और गुस्से से निपटने के लिए एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया। आईटी और कंप्यूटर ट्रेनिंग पर खास जोर दिया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये दिल्ली पुलिस के सभी ऐप्स और वेबसाइट को कुशलता से चला सकें। इस मौके पर दिल्ली पुलिस अकैडमी के जॉइंट डायरेक्टर आसिफ मोहम्मद अली, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी गुजरात की डायरेक्टर इंचार्ज कावेरी टंडन, स्पेशल सीपी ट्रेनिंग संजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर-2 जितेंद्र मणि भी मौजूद रहे।एमबीए, दिल्ली पुलिस की नई भर्ती
Loving Newspoint? Download the app now