Next Story
Newszop

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने मारी बाजी... बीजेपी नेता संजीव बाल्यान को दी शिकस्त

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली के रफी मार्ग स्थित 77 साल पुराने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक दिलचस्प मुकाबला हुआ। क्लब के सचिव पद को लेकर हुए चुनाव में फाइनल नतीजे आ चुके हैं। 25 साल से निर्विरोध इस क्लब के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे राजीव प्रताप रूडी को इस बार अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद संजीव बाल्यान से कड़ी टक्कर मिली। ऐसी चर्चा थी कि मुकाबले में उलटफेर हो सकता है। हालांकि, अब फाइनल नतीजे आ चुके हैं। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद पर एक बार फिर राजीव प्रताप रूडी को ही जीत मिली है।



मैं 100 से ज्यादा वोटों से जीता हूं- रूडी

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव जीतने पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं 100 से ज्यादा वोटों से जीता हूं। अगर इसे 1000 वोटों से गुणा किया जाए, तो यह संख्या 1 लाख हो जाती है। यह मेरे पैनल की जीत है मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा। सभी पार्टियों के नेताओं ने इसमें भागीदारी ली।





जीत के बाद क्या बोले बीजेपी सांसद

रूडी ने कहा कि मेरे पैनल में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, टीएमसी, TDP और निर्दलीय सदस्य भी थे। सबकी मेहनत से ये कामयाबी मिली है तो मैं उन सभी को आभार व्यक्त करना चाहूंगा। मुझे लगता है मेरे सांसद मित्रों और मेरी टीम और मुझे पिछले दो दशकों की मेहनत का फल मिला। इससे पहले काउंटिंग की शुरुआत में रूडी और बाल्यान के बीच मुकाबला कांटे का था, लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग के राउंड आगे बढ़े रूडी ने निर्णायक बढ़त बना ली।



बीजेपी सांसद रूडी की जीत पर पत्नी ने कहा

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव जीतने पर उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ पल बहुत तनावपूर्ण थे, लेकिन अब हम थोड़ा निश्चिंत हैं। हम सबके साथ जश्न मनाएंगे।





क्लब के सचिव पद पर फिर जमाया कब्जा

1200 से ज्यादा सदस्यों वाले कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सचिव पद को लेकर मंगलवार को वोटिंग हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री और सांसदों ने मतदान किया। इस चुनाव में कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत क्लब के कई सदस्यों ने वोटिंग की।



चुनाव में पड़े 707 वोट

वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली। इस दौरान कुल 707 वोट पड़े। इनमें से 38 पोस्टल बैलेट थे, वहीं 669 सदस्यों ने वोटिंग सेंटर पहुंचकर मतदान किया। वोटिंग पूरी होने के तुरंत बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो गई। क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है।



काउंटिंग की शुरुआत में दिखा कांटे का मुकाबला

काउंटिंग के शुरुआती राउंड में बीजेपी के दोनों ही नेताओं के बीच कांटे का मुकाबला नजर आया। हालांकि, जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी तो रूडी ने अपने विरोधी बाल्यान से बढ़त बना ली और आखिरकार वो जीत दर्ज करने में सफल रहे। वहीं वोटों की गिनती के दौरान संजीव बाल्यान ने कहा कि पहली बार लोगों को इस क्लब के बारे में पता चला है। 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।



रूडी 25 साल से हैं इस क्लब के सचिव रूडी पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव हैं। बाल्यान ने ये भी कहा कि अगर वे जीतते हैं तो वे इस क्लब को देश के बारे में बात करने का एक मंच बनाए रखने की कोशिश करेंगे। बाल्यान ने कहा कि लोगों को पहली बार पता चला कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नाम की कोई संस्था है। वरना लोग इसे भूल चुके थे। वोटिंग में कई बड़े नेता पहुंचे, यह बहुत बड़ी बात है।



संजीव बाल्यान ने काउंटिंग के दौरान क्या कहा

बाल्यान ने आगे कहा कि इस क्लब का एक इतिहास है और इसकी एक गरिमा है। कई सांसद भी कॉन्स्टिट्यूशन क्लब सदस्य नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि और ज्यादा सांसद इसमें पार्टीसिपेट करेंगे। उन्होंने कहा कि ये एतिहासिक क्लब है, यहां बड़े-बड़े राजनीतिक फैसले भी हुए हैं। अपनौपचारिक चर्चाएं बहुत हुई हैं। बहुत से आंदोलन की रूपरेखा भी यहीं से निकली है। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब एक केंद्र बिंदु रहा है और भविष्य में भी बना रहे, यही प्रयास है।



बीजेपी Vs बीजेपी की टक्कर, रूडी ने दर्ज की जीत

रूडी और बालियान दोनों ही बीजेपी के बड़े नेता हैं। रूडी पांच बार सांसद रह चुके हैं और पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव हैं। उन्होंने कई बार निर्विरोध चुनाव जीता है। इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी बीजेपी के नेता बाल्यान को हराया। संजीव बाल्यान के आने से ये चुनाव बेहद हाई प्रोफाइल हो गया था।



चौथा मौका जब कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुआ चुनाव

इतिहास में चौथा मौका है जब कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव हुए। राजीव प्रताप रूडी ने इसे अहम चुनाव बताया। उन्होंने कहा कि ये सभी दलों का चुनाव है। मुझे लगता है कि अच्छे वातावरण में एक बड़ा चुनाव हुआ। देश के कोने-कोने से लोग आए। लोकतंत्र का असली स्वरूप कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में आया। सभी को बहुत-बहुत बधाई।



Loving Newspoint? Download the app now