ओवल: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया 6 विकेट पर 204 रन ही बना पाई। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि लंबे समय बाद करुण नायर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को संभालने की बेहतरीन कोशिश की है। वहीं उनका साथ वाशिंगटन सुंदर निभा रहे हैं। ये दोनों बल्लेबाज पहले दिन की समाप्ति पर नाबाद रहे।
सुझबूझ भरी बल्लेबाजी के साथ ही करुण और सुंदर की मैदान पर खेल भावना दिखाने को लेकर भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल पारी के 59वें ओवर में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। करुण नायर ने जेमी ओवरटन के खिलाफ 59वें ओवर में एक सीधा शॉट मारा था। उसी गेंद को फील्ड करने के लिए क्रिस वोक्स ने दौड़ लगाई और इसी दौरान वह गिर गए। ऐसे में उनके कंधे में चोट लग गई।
करुण और सुंदर ने नहीं लिया रन
क्रिस वोक्स जब तक गेंद तक पहुंचे भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़ कर तीन रन पूरे कर लिए थे। वोक्स जब नीचे गिरे तो उनके पास चौथा रन लेने का भी मौका था, लेकिन उन्होंने देखा कि वोक्स को गंभीर चोट लगी है। ऐसे में करुण और सुंदर ने फैसला लिया कि वह चोटिल खिलाड़ी का गलत फायदा नहीं उठाएंगे। इस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अगला रन लेने से मना कर दिया। उनके इस खेल भावना को देखकर खचाखच भरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ हो रही है।
वहीं क्रिस वोक्स के चोट की बात करें तो इंग्लैंड की तरह फिलहाल किसी तरह का कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से वह दर्द में दिखे मेजबान टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। वोक्स अपना कंधा सीधा कर पा रहे थे। ऐसे में वह मैच में आगे गेंदबाजी कर पाएंगे या फिर नहीं इसे लेकर भी संदेह बना हुआ है।
सुझबूझ भरी बल्लेबाजी के साथ ही करुण और सुंदर की मैदान पर खेल भावना दिखाने को लेकर भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल पारी के 59वें ओवर में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। करुण नायर ने जेमी ओवरटन के खिलाफ 59वें ओवर में एक सीधा शॉट मारा था। उसी गेंद को फील्ड करने के लिए क्रिस वोक्स ने दौड़ लगाई और इसी दौरान वह गिर गए। ऐसे में उनके कंधे में चोट लग गई।
करुण और सुंदर ने नहीं लिया रन
क्रिस वोक्स जब तक गेंद तक पहुंचे भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़ कर तीन रन पूरे कर लिए थे। वोक्स जब नीचे गिरे तो उनके पास चौथा रन लेने का भी मौका था, लेकिन उन्होंने देखा कि वोक्स को गंभीर चोट लगी है। ऐसे में करुण और सुंदर ने फैसला लिया कि वह चोटिल खिलाड़ी का गलत फायदा नहीं उठाएंगे। इस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अगला रन लेने से मना कर दिया। उनके इस खेल भावना को देखकर खचाखच भरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ हो रही है।
Fingers crossed for a speedy recovery, @chriswoakes 🤞😢#ENGvIND pic.twitter.com/zEAtAhIEeW
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 31, 2025
Karun Nair and Washi didn’t run the 4th as soon as he saw Chris Woakes in pain and holding shoulder. This is the spirit of game. Good one Karun!!
— Just Cricket 🇮🇳 (@forjustcricket) July 31, 2025
वहीं क्रिस वोक्स के चोट की बात करें तो इंग्लैंड की तरह फिलहाल किसी तरह का कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से वह दर्द में दिखे मेजबान टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। वोक्स अपना कंधा सीधा कर पा रहे थे। ऐसे में वह मैच में आगे गेंदबाजी कर पाएंगे या फिर नहीं इसे लेकर भी संदेह बना हुआ है।
You may also like
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी किया वीडियो संदेश, बोले- 'सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से रहें सावधान'
ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान को बताया भड़काऊ, दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने के दिए आदेश
भारत ने यूरोपीय संघ के लिए तय किया 5841 टन चीनी निर्यात कोटा
जम्मू-कश्मीर : भूस्खलन में एसडीएम की बेटे समेत मौत, एलजी ने व्यक्त की शोक संवेदना
मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने दाखिल की 7000 पन्नों की चार्जशीट