वेट लॉस का आसान उपाय: न्यूट्रिशनिस्ट रमिता कौर ने एक ऐसी जबरदस्त होममेड ड्रिंक बताई है, जो 30 दिन में वजन कम करने लगेगी। यह आपके लिवर से गंदा फैट हटाने में मदद करती है और साथ में दूसरे भी फायदे देती है। आइए इसे बनाने का तरीका और फायदे जान लेते हैं।
30 दिन में वेट लॉस का उपाय
30 दिन में क्या-क्या मिलेंगे फायदे?
शरीर के सारे दर्द और अकड़न गायब हो जाएंगी। पेट फूलना और एसिडिटी की समस्याओं से राहत मिलने लगेगी। मेटाबॉलिज्म में तेजी आएगी और वजन तेजी से कम होगा। इसके अलावा लिवर भी साफ हो जाएगा और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कंट्रोल हो जाएगा।
टरमरिक-ब्लैक पेपर शॉट
- इसे बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी और एक चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर लें।
- इसे पानी के अंदर 10 मिनट तक अच्छे से उबालें।
- फिर से छान लें और गुनगुना होने के लिए छोड़ दें।
- अब इसमें नींबू का रस मिलाकर पीएं।
मगर ध्यान रखें ये जानकारी

रमिता ने लेकिन इस बात पर ध्यान देने के लिए कहा कि एक सुपर ड्रिंक अकेले सब कुछ नहीं कर सकती जब तक कि आप कुछ और बातों पर ध्यान न दें। जैसे एक हेल्दी बैलेंस्ड डाइट, रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी, अच्छी नींद और उचित मात्रा में पानी का सेवन।
ड्रिंक लेने का सही टाइम
अब आपके मन में यह सवाल भी उठेगा कि इस ड्रिंक को लेने का सही वक्त क्या है। इसके बारे में रमिता कौर ने कमेंट बॉक्स में जानकारी दी है। इसे आप सुबह खाली पेट या सोने से 30 मिनट पहले ले सकते हैं।डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित रील पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
You may also like
Castor oil benefits : बालों और त्वचा के लिए 10 बेहतरीन सौंदर्य फायदे जो आपको चौंका देंगे
मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने जमशेदजी टाटा को किया नमन
राज्यपाल से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की मुलाकात
बी. इंदिरा : एथलीटों के भरोसे से प्रशस्त हुई उनकी प्रसिद्धि की लंबी राह
बैंक घोटाला केस: ईडी ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन एसके गोयल को किया गिरफ्तार