नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला। मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और न्यू दिल्ली टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मैच में न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली की टीम लगभग मैच हार गई थी। साउथ दिल्ली को पारी के अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए था और उसके पास 6 विकेट बचे हुए थे।
न्यू दिल्ली के लिए स्पिनर राहुल चौधरी अंतिम ओवर करने आए। राहुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज को अनमोल शर्मा को आउट कर किया। अनमोल 79 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए। अनमोल के आउट होने के बाद राहुल ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर सुमित माथुर को चलता कर दिया। राहुल के 2 गेंद पर 2 विकेट लेने के बाद न्यू दिल्ली की जीत लगभग पक्की दिखने लगी। ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने गुलजार संधु को आउट कर इस सीजन की पहली हैट्रिक पूरी की। न्यू दिल्ली की टीम खुशी से झूम उठी, लेकिन असली ट्विस्ट आना अभी बाकी था।
हैट्रिक लेकर भी राहुल ने मैच हरवा दिया
राहुल ने 3 गेंद पर 3 विकेट लिए, लेकिन चौथी गेंद उन्होंने लेग साइड में काफी बाहर डाल दी, जिसे विकेटकीपर भी नहीं पकड़ पाए। ऐसे में साउथ दिल्ली को एक वाइड के साथ 4 अतिरिक्त भी मिले। इस रन से साउथ दिल्ली को अब जीत के लिए 3 गेंद में 7 रन बनाने रह गए। राहुल की अगली गेंद पर अभिषेक खंडेलवाल ने 2 रन लिए। अब जीत के लिए 2 गेंद में 5 रन की जरूरत थी।
ओवर का पांचवां गेंद करने आए राहुल ने अभिषेक को जड़ में डाल दी। अभिषेक ने भी पूरा दम लगाकर शॉट मारा और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर मैच का रोमांचक अंत दिया। इस तरह लगभग हारे हुए मैच में साउथ दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की। वहीं दूसरी तरफ राहुल हीरो बनते-बनते विलेन बन गए।
न्यू दिल्ली के लिए स्पिनर राहुल चौधरी अंतिम ओवर करने आए। राहुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज को अनमोल शर्मा को आउट कर किया। अनमोल 79 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए। अनमोल के आउट होने के बाद राहुल ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर सुमित माथुर को चलता कर दिया। राहुल के 2 गेंद पर 2 विकेट लेने के बाद न्यू दिल्ली की जीत लगभग पक्की दिखने लगी। ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल ने गुलजार संधु को आउट कर इस सीजन की पहली हैट्रिक पूरी की। न्यू दिल्ली की टीम खुशी से झूम उठी, लेकिन असली ट्विस्ट आना अभी बाकी था।
हैट्रिक लेकर भी राहुल ने मैच हरवा दिया
राहुल ने 3 गेंद पर 3 विकेट लिए, लेकिन चौथी गेंद उन्होंने लेग साइड में काफी बाहर डाल दी, जिसे विकेटकीपर भी नहीं पकड़ पाए। ऐसे में साउथ दिल्ली को एक वाइड के साथ 4 अतिरिक्त भी मिले। इस रन से साउथ दिल्ली को अब जीत के लिए 3 गेंद में 7 रन बनाने रह गए। राहुल की अगली गेंद पर अभिषेक खंडेलवाल ने 2 रन लिए। अब जीत के लिए 2 गेंद में 5 रन की जरूरत थी।
ओवर का पांचवां गेंद करने आए राहुल ने अभिषेक को जड़ में डाल दी। अभिषेक ने भी पूरा दम लगाकर शॉट मारा और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर मैच का रोमांचक अंत दिया। इस तरह लगभग हारे हुए मैच में साउथ दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की। वहीं दूसरी तरफ राहुल हीरो बनते-बनते विलेन बन गए।
You may also like
एकात्म मानव दर्शन एक सूत्र में पिरोने की बात कहता हैः मुख्यमंत्री
पोते के प्यार में पागल हुई दादी 52ˈ साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
(विश्व हाथी दिवस) भारत में सभी के सह-अस्तित्व का सम्मान है
99% लोग नहीं जानते कि 'गुड़ को अंग्रेजीˈ में क्या कहते हैं
हिंदू धर्म में विवाह के आठ प्रकार: एक विस्तृत दृष्टिकोण