Next Story
Newszop

Bigg Boss 19 LIVE: कैप्टन बनने के लिए एक-दूसरे पर चढ़े घरवाले, टास्क में कसर न छोड़ी, तान्या और कुनिका में अनबन

Send Push
'बिग बॉस 19' का हर एपिसोड वक्त के साथ-साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है। बीते एपिसोड में हमने देखा कि घरवालों ने राशन टास्क के जरिए खूब सारी मस्ती की और जमकर हंसी-धमाल किया। डांस के साथ एक्टिंग भी हुई और रोस्टिंग भी। वहीं आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अगली कैप्टेंसी के लिए घरवाले जीतोड़ मेहनत करेंगे। कैप्टन बनने की रेस में हर किसी को शामिल होना है और इसके लिए घर में खूब बवाल हुआ। वहीं, कुनिका और तान्या की दोस्ती में भी खटपट देखने को मिली। जानिए पूरे एपिसोड के हाइलाइट्स।



आज का बिग बॉस का एपिसोड शुरू होते ही बिग बॉस ने बताया कि आज कैप्टेंसी टास्क है और प्रणीत इसके संचालक होंगे। इसमें हर बार बिग बॉस घरवालों को कुछ न कुछ टास्क देते रहेंगे और उन्हें पूरा करना होगा। प्रणीत फैसला करेंगे कि सबसे पहले वो काम किसने किया। पहला टास्क तो उन्होंने आसान सा दिया। इसमें केवल घर के दो सेब ही त्याग करने थे, जो बसीर ने दौड़कर पहले कर दिया।



बसीर और अभिषेक बने पहले दो दावेदारकैप्टेंसी के पहले दावेदार बसीर अली बन गए। अगली बार दौड़भाग करते हुए मृदुल को चोट लग गई। उन्हें मेडिकल रूम भी जाना पड़ा। टास्क के दौरान बसीर और अभिषेक के बीच लड़ाई हो जाती है, वो भी इस बात पर कि दूसरों को उनकी वजह से चोट लग रही है। अभिषेक बने कैप्टेंसी के दूसरे दावेदार।







नेहल अगले राउंड में जीतीं लेकिन उन्होंने शर्त नहीं मानी और कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो गईं। बिग बॉस ने गुस्से में आकर गेम को यहीं पर खत्म कर दिया। अब इस टास्क में सिर्फ दो ही दावेदार बचे- बसीर और अभिषेक, इनके अलावा कोई नहीं और ये सब सिर्फ नेहल के कारण हुआ।





नीलम का बर्थडे सेलिब्रेशनइस टास्क के बाद घरवालों ने नीलम गिरी का बर्थडे भी मनाया। पहले तो सबने एक लाइन में खड़े होकर ठुमके लगाए और मस्त गाना भी गाया। फिर केक काटकर खाया और मस्ती की। नीलम इस मौके पर खिलखिलाती दिखीं।







बसीर का फरहाना संग फ्लर्टरात को बैठकर सारे मस्ती मजाक करते हैं कि घर में कुछ भी होता है लेकिन अभिषेक को खाना चाहिए होता है। अभिषेक सबसे पहले खाने पर फोकस करता है। उधर घरवाले जीशान के खराटों से परेशान हैं, तब तक सुबह भी हो जाती है। फिर नेहल और अभिषेक की लड़ाई होती है। नेहल इल्जाम लगाती हैं कि अभिषेक सबसे ज्यादा खाना खा जाते हैं। और फिर से एक बार बसीर फरहाना के साथ फ्लर्स शुरू कर देते हैं।



तान्या से कुनिका को लाखों शिकायत नीलम और तान्या मित्तल की गॉसिप शुरू हो जाती है। दोनों अकेले बैठकर घरवालों के बारे में कानाफुसी करती रहती हैं। फिर होती है कुनिका और तान्या की बातें। कुनिका को तान्या से शिकायत है कि उनकी कैप्टेंसी उन्हीं की वजह से गई। वो उन्हें ये भी कहती हैं कि ये प्रिंसेज वाली हरकतें बंद करें। ये बातें अच्छी नहीं लगतीं। वो कहती हैं कि कुनिका को देखकर वो मुंह भी बनाती हैं। तान्या उनसे कहती हैं कि 'आप मुझे घासलेट नहीं बोल सकतीं'। दोनों के बीच कहासुनी होती है फिर तान्या चली जाती हैं।







कैप्टेंसी टास्क में बांधनी थी डोरहालांकि, कुनिका से बहस के बाद तान्या उनसे आकर माफी भी मांग लेती हैं। तभी बिग बॉस अगले कैप्टेंसी टास्क की घोषणा कर देते हैं। वो कहते हैं कि बसीर और अभिषेक में से किसकी पतंग कटेगी और किसकी उड़ेगी। टास्क में बसीर और अभिषेक को सारे स्टूल में अपनी डोर बांधनी थी। जिसकी पहले बंधेगी वो दूसरे का पहले जाकर खोलेगा फिर अपनी बांधेगा। इसमें घरवाले भी किसी की भी मदद कर सकते हैं, डोर बांधने और खोलने में।







Loving Newspoint? Download the app now