अगली ख़बर
Newszop

मुनीर सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार... इमरान खान का पाकिस्तान आर्मी चीफ पर बड़ा हमला, बताया मानसिक रूप से अस्थिर

Send Push
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर सीधा हमला बोला है। जेल में बंद खान ने असीम मुनीर को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे अत्याचारी तानाशाह बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने मुनीर को मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति भी कह दिया। अगस्त 2023 से पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री ने मुनीर पर भयंकर अत्याचार करने का आरोप लगाया। खान के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए पोस्ट में जनरल मुनीर के खिलाफ बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

इमरान खान ने लिखा, 'मुनीर के शासन में अत्याचार की सीमा अभूतपूर्व है। सत्ता के लालच में मुनीर कुछ भी करने को तैयार हैं।' खान ने 9 मई, 26 नवम्बर और मुरीदके की घटनाओं की आलोचना की और इसे सत्ता के अंधाधुंध इस्तेमाल का साफ उदाहरण बताया। उन्होंने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर पीटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'निहत्थे नागरिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी ऐसी चीज है जिसकी कोई भी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता। किसी भी अन्य युग में महिलाओं के खिलाफ इस तरह की क्रूरता नहीं देखी गई।'

मौत को बताया गुलामी से बेहतर
इमरान खान ने जनरल मुनीर पर उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अलग रखकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि 'हमें गुलामी से ज्यादा मौत पसंद है। असीम मुनीर मुझ पर और मेरी पत्नी पर हर तरह का अन्याय कर रहे हैं। किसी भी राजनेता के परिवार को ऐसी क्रूरता का सामना नहीं करना पड़ा है।' खान ने आगे कहा, 'मैं एक बार फिर साफ कर देना चाहता हूं- चाहे वह कुछ भी कर लें, मैं न तो उनके आगे झुकूंगा और न समर्पण करूंगा।'


बातचीत करने से इनकार
इमरान खान ने एक बार फिर समझौता करने के विचार को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी शहबाज शरीफ की कठपुतली सरकार या सैन्य प्रतिष्ठान के साथ बातचीत नहीं करेगी। उन्होंने लिखा, एक कठपुतली सरकार के साथ बातचीत करना बेकार है, जब उसका प्रधानमंत्री जवाब देने से पहले पूछूंगा की नीति पर काम करता है। उन्होंने आगे कहा कि बातचीत इसलिए भी बेकार है क्योंकि जब भी हमने बातचीत की, दमन और तेज हुआ।

असीम मुनीर पर सीधा हमला
खान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर सीधा हमला बोला और कहा, 'सारी शक्ति वर्तमान में एक व्यक्ति- असीम मुनीर- के पास है, जो अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।' पाकिस्तानी नेता ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जानबूझकर खींची जा रही है। उन्होंने कहा, सभी जानते हैं कि ये मामले बेबुनियाद हैं और टिक नहीं पाएंगे, इसलिए इनकी सुनवाई रोकी जा रही है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें