News India Live, Digital Desk: बहुचर्चित महामंडलेश्वर मामले की गुत्थी अब सुलझने के करीब पहुंच गई है। पुलिस की लगातार जांच और दबिश के बीच इस केस की सबसे अहम कड़ी, यानी वो ड्राइवर, आखिरकार मिल गया है जिसने महामंडलेश्वर को अपनी गाड़ी से छोड़ा था। इस ड्राइवर के मिलने से अब इस मामले की कई परतें खुलने की उम्मीद है।गाजियाबाद में छोड़ा था महामंडलेश्वर कोपुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने इस बात का खुलासा किया है कि उसने ही महामंडलेश्वर को गाजियाबाद में ड्रॉप किया था। यह इस केस में एक बहुत बड़ा सबूत है क्योंकि अब तक यह साफ नहीं हो पा रहा था कि महामंडलेश्वर आखिर गए कहाँ थे। ड्राइवर के इस बयान के बाद पुलिस की जांच को एक नई और सही दिशा मिल गई है। पुलिस अब ड्राइवर से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उस दिन और क्या-क्या हुआ था और इस पूरे मामले में कौन-कौन लोग शामिल थे।पूजा पर बढ़ा दबाव, सरेंडर करने की तैयारीइस केस की दूसरी मुख्य आरोपी पूजा पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और उसके परिवार वालों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो, चारों तरफ से खुद को घिरता देख पूजा अब किसी भी वक्त सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है कि वह सीधे कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है ताकि पुलिस की सीधी पूछताछ से बच सके।पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां ड्राइवर के मिलने से केस की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ पूजा के सरेंडर का इंतज़ार हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल मामले का पूरा सच सबके सामने होगा।
You may also like
बागोड़ा थाना का (ASI) कल्याण सिंह 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Rajasthan: अब सांसद राजकुमार रोत को मिली जान से मारने की धमकी, मारने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की
'दो दूनी चार' के 15 साल पूरे, नीतू कपूर ने पोस्ट कर जताई खुशी
बिहार विधानसभा चुनाव: बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में क्या मजबूत पकड़ बरकरार रख पाएगी राजद?
'कई लोग उन्हें अब और नहीं चाहते थे' विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान