अगली ख़बर
Newszop

Insult Of Lord Hanuman: डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सांसद एलेक्जेंडर डंकन ने हनुमान जी को बताया झूठा!, भड़के हिंदू संगठन और यूजर्स

Send Push

टेक्सास। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ लगातार भारत विरोधी कदम उठा रहे हैं। वहीं, अब ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने देवी-देवताओं के बारे में अपमान वाली टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। ट्रंप की पार्टी के नेता का नाम एलेक्जेंडर डंकन है। वो अमेरिका के सांसद भी हैं। डंकन ने टेक्सास के अष्टलक्ष्मी मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के बारे में टिप्पणी की है। ट्रंप की पार्टी के सांसद की ओर से एक्स पर पोस्ट कर विवादित बात कही गई। इस पर हिंदू संगठन और सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हैं।

टेक्सास के अष्टलक्ष्मी मंदिर में हनुमान जी की जो प्रतिमा स्थापित हुई है, वो अमेरिका में तीसरी सबसे ऊंची है। एलेक्जेंडर डंकन ने हनुमान जी की इस प्रतिमा को झूठा बताया है। ट्रंप की पार्टी के सांसद ने एक्स पर लिखा कि हमने हिंदुओं को एक झूठे भगवान की झूठी प्रतिमा टेक्सास में स्थापित करने की इजाजत क्यों दी? हम ईसाई देश हैं। एक अन्य पोस्ट में एलेक्जेंडर डंकन ने लिखा कि मेरे अलावा आपका कोई और भगवान नहीं हो सकता। आप धरती, स्वर्ग या समुद्र में अपने लिए कोई मूर्ति या तस्वीर नहीं बना सकते। पहली बार ऐसा हुआ है, जब अमेरिका के किसी नेता ने इस तरह हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। जबकि, अमेरिका के राष्ट्रपति रहते बराक ओबामा हनुमान जी की छोटी प्रतिमा हमेशा अपने साथ रखते थे।

ट्रंप की पार्टी के सांसद एलेक्जेंडर डंकन की ओर से हनुमान जी के अपमान का हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने जबरदस्त विरोध किया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने रिपब्लिकन सांसद के बयान को हिंदू विरोधी और भड़काऊ बताया है। एचएएफ ने रिपब्लिकन पार्टी से मांग की है कि वो एलेक्जेंडर डंकन पर कार्रवाई करे। एचएएफ ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी किसी तरह के भेदभाव का विरोध करती है, लेकिन उसके सांसद खुलेआम निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एलेक्जेंडर डंकन की पोस्ट पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने उनको नसीहत भी दी है। यूजर ने डंकन के लिए लिखा कि आप हिंदू नहीं, सिर्फ इस वजह से इसे झूठा नहीं कह सकते। उसने लिखा कि ईसा मसीह के पैदा होने से 2000 साल पहले वेद लिखे गए। आपका ईसाई धर्म भी इससे प्रभावित है। बेहतर है कि इस पर थोड़ी रिसर्च करें।

The post Insult Of Lord Hanuman: डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सांसद एलेक्जेंडर डंकन ने हनुमान जी को बताया झूठा!, भड़के हिंदू संगठन और यूजर्स appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें