Next Story
Newszop

Sambhal CO Anuj Chaudhry Transfer: संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर, होली और जुमा पर बयान देकर चर्चा में आए थे

Send Push

संभल। यूपी पुलिस के सीओ और पहलवान अनुज चौधरी का संभल सर्किल से तबादला कर दिया गया है। अनुज चौधरी को अब संभल जिले की ही चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है। संभल के सीओ के तौर पर अनुज चौधरी ने ईद से पहले एक बयान दिया था। इस बयान के कारण अनुज चौधरी के खिलाफ तमाम लोग और विपक्षी नेता आवाज उठा रहे थे। अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है। अनुज चौधरी ने बयान में कहा था कि होली के रंगों से जो असहज महसूस करते हैं, उनको घर पर ही रहना चाहिए।

अपने बयान में अनुज चौधरी ने ये भी कहा था कि जो लोग बाहर निकलते हैं, उनको व्यापक सोच रखनी चाहिए। संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी का कहना था कि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए। अनुज चौधरी के इस बयान से ‘होली एक दिन और जुमा 52 बार’ को ही उठाकर लोगों ने उनको निशाना बनाना शुरू किया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने अनुज चौधरी पर जांच भी बिठाई थी। अनुज चौधरी को संभल से चंदौसी सर्किल भेजे जाने पर जिला पुलिस का कोई बयान नहीं आया है। संभल सर्किल की कमान एएसपी आलोक भाटी को सौंपी गई है।

image

ईद से पहले होली के दिन अलविदा की नमाज के बारे में अनुज चौधरी के बयान को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सही बताया था। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि पहलवान तो इसी तरह बोलेगा। संभल में 24 नवंबर 2024 को जमकर हिंसा हुई थी। स्थानीय शाही जामा मस्जिद का कोर्ट कमिश्नर सर्वे के दौरान बाहर उपद्रव किया गया था। उपद्रवियों ने संभल की शाही जामा मस्जिद के बाहर आगजनी और पथराव किया था। उपद्रवियों ने फायरिंग भी की थी। जिसमें 4 लोगों की जान गई थी। उपद्रवियों पर अनुज चौधरी ने सख्त रुख अपनाया था। अनुज चौधरी यूपी के कद्दावर मंत्री रहे आजम खान को भी टका सा जवाब देने के कारण चर्चा में रहे थे।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now