Next Story
Newszop

Vice Presidential Election: उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी में से कौन मजबूत?, नंबर गेम से जान लीजिए

Send Push

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 9 सितंबर 2025 को होगी। इस पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन हैं। जबकि, विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से वोटिंग होगी। वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। वोटिंग खत्म होने के बाद ही गिनती भी शुरू होगी और देर रात तक नए उप राष्ट्रपति का नाम सामने आएगा। उप राष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोटिंग करेंगे। फिलहाल नंबर गेम के हिसाब से एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत आसान लग रही है।

 

राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और राज्यसभा सांसदों के चुनाव में व्हिप काम नहीं करता। ऐसे में किसी भी पार्टी के सांसद इन तीन पदों के लिए किसी भी प्रत्याशी को वोट देने के लिए स्वतंत्र होते हैं। व्हिप न होने के कारण उनकी सदस्यता खतरे में नहीं पड़ती। अगर नंबर गेम की बात करें, तो कुल 782 सांसदों में से लोकसभा के सांसदों की संख्या 543 है। इनमें एनडीए के 293 सांसद हैं। जबकि, विपक्ष के 234 और अन्य छोटे दलों के 15 सांसद हैं। वहीं, राज्यसभा में कुल 240 सांसद हैं। इनमें से एनडीए के पक्ष में 134 सांसद हैं। जबकि, विपक्ष के पास 78 और अन्य पार्टियों के सांसदों की संख्या 28 है। इस तरह एनडीए के पास बहुमत से 35 ज्यादा 427 सांसद हैं। वहीं, विपक्ष के पास बहुमत से 80 कम यानी 312 वोट हैं।

image

संसद में अन्य दलों और निर्दलीयों के 43 सदस्य हैं। ये अगर विपक्ष के साथ भी गए, तब भी एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की जीत तय है। बशर्ते विपक्ष एनडीए के सांसदों में से बड़े धड़े को अपने साथ न कर ले। सूत्रों के अनुसार तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस उप राष्ट्रपति चुनाव से दूर रह सकती है। बीआरएस के राज्यसभा में 3 सांसद हैं। वहीं, तेलंगाना के पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी भी एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को वोट दे सकती है। वाईएसआरसीपी संसदीय दल के नेता वाईवी सुब्बा रेड्डी के रविवार रात सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के कारण ये संकेत मिला है। वाईएसआरसीपी के लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 7 सांसद हैं। वहीं, बीजेडी के प्रमुख और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी अभी निजी काम से दिल्ली में हैं। नवीन पटनायक की बीजेडी के राज्यसभा में 7 सांसद हैं। अगर ये भी सीपी राधाकृष्णन को वोट दें, तो उनकी जीत और पुख्ता हो जाएगी।

The post Vice Presidential Election: उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी में से कौन मजबूत?, नंबर गेम से जान लीजिए appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now