अगली ख़बर
Newszop

Jharkhand Student Death: झारखंड के गिरिडीह में नदी से आदिवासी छात्रा का मिला शव, गुलाम मोहिउद्दीन पर रेप कर हत्या का आरोप

Send Push

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह में 15 साल की आदिवासी छात्रा की रेप के बाद हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के शख्स पर लगा है। शनिवार दोपहर को छात्रा नदी में नहाने की बात कहकर घर से निकली थी। रविवार को आदिवासी छात्रा का शव बराकर नदी में उतराता मिला। इसके बाद थोरिया गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही गुलाम मोहिउद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस के मुताबिक छात्रा जब घर से नदी पर नहाने गई, तो उसी दौरन गुलाम मोहिउद्दीन उसके घर पहुंचा था।

पुलिस के मुताबिक छात्रा के घरवालों ने मोहिउद्दीन को बताया कि अभी घर पर कोई नहीं है। बच्चे नदी पर गए हैं। इसके बाद गुलाम मोहिउद्दीन चला गया। छात्रा के माता-पता हाट चले गए और लौटने पर पाया कि बेटी घर पर नहीं है। इसके बाद उन्होंने छात्रा की तलाश शुरू की। तलाशते हुए वे नदी के किनारे पहुंचे। जहां उनकी बेटी के कपड़े मिले। पास ही गुलाम मोहिउद्दीन के भी कपड़े पड़े थे। शनिवार को काफी देर तलाश के बाद भी शव नहीं मिला था। रविवार को फिर तलाश हुई और घाट से कुछ दूर छात्रा का शव मिला। शव पर चोट के निशान भी थे। कुछ लोगों ने परिवार और पुलिस को बताया कि गुलाम मोहिउद्दीन छात्रा को नदी की तरफ ले गया था।

image

छात्रा के घरवालों का आरोप है कि गुलाम मोहिउद्दीन ने रेप के बाद हत्या की और फिर शव को नदी में फेंक दिया। छात्रा से रेप और हत्या का आरोप लगने और गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए सरिया थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने मोहिउद्दीन को छापा मारकर गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि सबूत और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। वहीं, छात्रा का शव मिलने से ग्रामीण नाराज हैं। वे आरोपी पर कठोर कार्रवाई चाहते हैं। झारखंड में पहले भी आदिवासी बनाम मुस्लिम समुदाय को मुद्दा बनाकर सियासत को गर्माया जाता रहा है। अगर पुलिस को सबूत मिले कि छात्रा से गुलाम मोहिउद्दीन ने ही रेप कर हत्या की, तो झारखंड में एक बार फिर सियासत गर्म हो सकती है।

The post Jharkhand Student Death: झारखंड के गिरिडीह में नदी से आदिवासी छात्रा का मिला शव, गुलाम मोहिउद्दीन पर रेप कर हत्या का आरोप appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें