मॉस्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूस के खिलाफ परमाणु पनडुब्बी तैनात करने का एलान किया गया था। इसके बाद अब रूस ने भी बहुत बड़ा कदम उठाया है। रूस ने इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज ट्रीटी (आईएनएफ संधि) से बाहर निकलने की घोषणा की है। यानी रूस अब अमेरिका और यूरोपीय देशों के खिलाफ मध्यम दूरी तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइलों की तैनाती करेगा। इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति की ओर से ट्रंप को परमाणु मुद्दे पर संभलकर बात करने की नसीहत भी दी गई है। इससे अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है।
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिमी देशों की कार्रवाइयों के कारण देश आईएनएफ से बाहर निकल रहा है। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आईएनएफ संधि की शर्तें गायब हो गई हैं और अब रूस प्रतिबंधों का पालन नहीं कर रहा। रूस ने फिलीपींस में टाइफून मिसाइल लांचर की तैनाती, ऑस्ट्रेलिया के सैन्य अभ्यास में मिसाइल दागने की अमेरिका की गतिविधियों का उदाहरण दिया है। साल 1987 में हुई आईएनएफ संधि के तहत रूस और अमेरिका ने 500 से 5500 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलों पर रोक लगाई थी। अमेरिका ने साल 2019 में इस संधि से बाहर आने का एलान किया था। अब रूस ने भी यही फैसला किया है।
वहीं, रूस के राष्ट्रपति के आवास क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि अमेरिका को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर संभलकर बोलना चाहिए। रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि परमाणु अप्रसार के बारे में रूस बहुत सतर्क है। रूस का मानना है कि परमाणु के बारे में सभी को बयान देते वक्त बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका की ओर से परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती रहती ही है। इस वजह से ये असामान्य नहीं है। इससे पहले रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बयान को भड़काऊ बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ दो परमाणु पनडुब्बी तैनात करने की बात कही थी।
The post What Is INF Treaty In Hindi: जानिए क्या है आईएनएफ संधि? डोनाल्ड ट्रंप के परमाणु पनडुब्बी तैनात करने के जवाब में रूस आया इससे बाहर; अमेरिका से तनाव बढ़ने की आशंका appeared first on News Room Post.
You may also like
Aaj Ka Ank Jyotish 6 August 2025 : मूलांक 7 वालों के सोचे हुए कार्य होंगे पूरे, आर्थिक मामलों में पाएंगे लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज Tanla Platforms और Godfrey Philips समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
उत्तर प्रदेश में किसान और नागिन के बीच अद्भुत दुश्मनी
ˈआयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
गेहूं की रोटी न खाने के प्रभाव: जानें क्या हो सकता है