नई दिल्ली। आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप क्रिकेट 2025 का खिताब भारतीय महिलाओं ने जीता था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम से पीएम मोदी की मुलाकात का वीडियो अब आया है। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से तमाम विषयों पर बातचीत की। वर्ल्ड कप के मैचों में खेल से लेकर उनके चोटिल होने तक की चर्चा इस दौरान हुई। इस सारी बातचीत के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हरलीन कौर देओल ने पीएम मोदी से उनकी स्किन केयर के बारे में एक सवाल पूछ लिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
महिला क्रिकेटरों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने हरलीन देओल की ऊर्जा और सकारात्मक स्वभाव की सराहना की। उसके बाद ही हरलीन ने पीएम मोदी से पूछ लिया कि उनका स्किनकेयर रुटीन क्या है? हरलीन ने कहा- आप बहुत ग्लो करते हैं सर। हरलीन के इस सवाल पर सभी हंस पड़े। इस पर पीएम मोदी ने भी हंसते हुए जवाब दिया कि इस विषय पर उनका ध्यान कभी नहीं गया। पीएम के इस जवाब के बाद ही एक और क्रिकेटर स्नेह राणा बोलीं कि सर, ये तो देश के करोड़ों लोगों का प्यार है। सुनिए हरलीन देओल के सवाल पर स्नेह राणा की प्रतिक्रिया आने पर पीएम मोदी ने क्या कहा।
#WATCH | Delhi: Cricketer and member of the Champion Indian Cricket team, Harleen Kaur Deol, asks Prime Minister Narendra Modi about his skin care routine.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Prime Minister Narendra Modi says, "I did not pay a lot of attention to this... I've been in government for 25 years now.… pic.twitter.com/deqCTZcCAE
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से पूछा कि फाइनल मैच जीतने के बाद उन्होंने गेंद अपनी जेब में रख ली थी। इस पर हरमनप्रीत ने बताया कि वो गेंद उनके पास बैग में ही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने पीएम मोदी से इस दौरान कहा कि वर्ल्ड कप का मकसद सिर्फ ट्रॉफी जीतना नहीं, भारत में महिलाओं के खेलों के बारे में सोच को बदलना था। स्मृति ने कहा कि अब हर बच्ची जानती है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती।
The post Harleen Asked PM Modi On Skincare: भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से जब पूछा स्किनकेयर का राज, देखिए वायरल Video appeared first on News Room Post.
You may also like

Noida News: सिर गायब, हथेली भी कटी हुई! नोएडा के पॉश इलाके में मिली महिला की लाश, सुराग के लिए खंगाले जा रहे CCTV

कोहरा, धुंध और ठंड... बिना टेंशन के स्टार्ट होगी आपकी कार, बस कर लें ये आसान चेकअप

ईडी का अनिल अंबानी को समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 नवंबर को होगी पूछताछ

Shivam Dube का बल्ला बना हथौड़ा, Adam Zampa को 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का मारकर खो दी बॉल; देखें VIDEO

लखनऊ में वंदेमातरम गायन के होंगे भव्य आयोजन




