नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम 6.52 मिनट के करीब एक कार में धमाका हुआ था। इस धमाके में अब डॉक्टर उमर का नाम आ रहा है। न्यूज चैनल न्यूज18 ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस धमाके में डॉक्टर उमर नबी का हाथ होने के आसार हैं। न्यूज चैनल के मुताबिक धमाके की जगह से कटा हाथ मिला है। इसका डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। वहीं, खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर उमर की मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।
खबर के मुताबिक डॉक्टर उमर नबी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का मूल निवासी है। उसका जन्म 24 फरवरी 1989 को हुआ। डॉक्टर उमर नबी के पिता का नाम गुलाम नबी बट है। गुलाम नबी बट सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे। मानसिक बीमार होने के कारण काफी पहले वो नौकरी छोड़ चुके। डॉक्टर उमर नबी की मां का नाम शमीमा बानो बताया जा रहा है। डॉक्टर उमर नबी के परिवार में और दो भाई व एक बहन के होने की बात चैनल ने बताई है। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर नबी ने श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से मेडिसिन में एमडी की डिग्री हासिल की। अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में वो सीनियर रेजिडेंट रहा।

ये जानकारी भी मिली है कि डॉक्टर उमर फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर था। चैनल ने दिल्ली धमाके की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अफसर के हवाले से बताया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जब डॉक्टर आदिल समेत तमाम आरोपियों को एके-47 और विस्फोटक रखने के जुर्म में पकड़ा, तो शायद डॉक्टर उमर नबी घबरा गया। वो फरार होने में कामयाब हुआ। जिसके बाद उसने अपने पास मौजूद विस्फोटकों से कार में धमाका किया। दिल्ली कार धमाका मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। जिसमें नीली शर्ट पहने व्यक्ति कार के पास देखा गया। माना जा रहा है कि ये डॉक्टर उमर नबी की ही तस्वीर है। उसके परिवार के डीएनए सैंपल लेकर जांच के बाद पुख्ता होगा कि कार में डॉक्टर उमर नबी ही था या कोई और।
The post Who Is Doctor Umar Nabi In Hindi: कौन है डॉक्टर उमर नबी?, दिल्ली धमाके में शामिल होने का जांचकर्ताओं को है शक appeared first on News Room Post.
You may also like

Delhi Blast: भूटान से लौटते ही एक्शन में पीएम मोदी, शाम 5 बजे करने जा रहे CCS और कैबिनेट की बैठक

नक्सल इलाके में कार की 'सीक्रेट' सीट के नीचे नोटों का ढेर, गिनते में छूटे पसीने, घंटों से गिन रहीं बैंक और पुलिस

डीजे में डांस करते समय लगा धक्का तो युवक ने दूल्हे को चाकुओं से गोदा, ड्रोन कैमरे ने आरोपी का दो किलोमीटर तक किया पीछा

Mumbai Water Cut: मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं




