इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई वीडियो आपने ट्रेन के ऐसे देखे होंगे जो आपको एकदम अचंभित कर देते होंगे। ऐसे में एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन में एक लड़का सभी लोगों के सामने अपनी प्रेमिका की मांग भर देता है। हालांकि लड़की उसे बार-बार मना करती है, लेकिन वह मानता नहीं है और बिना उसकी एक सुने लड़की की मांग भर देता है। हालांकि राजस्थान खबरें इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सबके सामने भर दी मांग
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन के कोच में एक लड़का और लड़की आमने-सामने वाली सीट पर बैठे हुए हैं। वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ये दोनों लड़का-लड़की एक-दूसरे को प्यार करते हैं और दोनों अपने प्यार को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए घर से फरार हो चुके हैं। लड़की बार-बार लड़के को यह कह रही है कि, मेरे पापा नहीं मानेंगे। लेकिन लड़का उसकी एक नहीं सुनता और वह उस लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है।
जैसे ही लड़का उस लड़की की मांग में सिंदूर डालता है, वैसे ही ट्रेन में बैठे यात्री ताली बजाकर उसके हैंसले को बढ़ाते हैं। लड़की उन यात्रियों से भी यह कहती है कि, क्या आपलोग मेरे पापा को मना लोगे।
pc- timesnow
You may also like
क्या आप जानते हैं मुंह के छाले विटामिन की कमी बताते हैं? इन्हें जड़ से मिटाने के 5 आसान तरीके
सिवनीः 397 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में विकासखण्ड स्तरीय ओरियेन्टेशन एवं प्रोसेस लैब आयोजित
सिवनीः जांच परिणाम में उर्वरक के अमानक पाए जाने पर भण्डारित उर्वरकों का विक्रय प्रतिबंधित
67 वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह 01 से 07 नवंबर तक आयोजित होगा
राजगढ़ः जलझूलनी एकादशी पर श्रद्वाभाव के साथ निकली विमान यात्रा