इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति चुनाव हो चुका हैं, एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीत चुके है। लेकिन अब एक जो बड़ी बात हैं वो यह हैं कि लगभग 15 वोट विपक्ष के एनडीए को गए है। ऐसे में अब उन नेताओं के बारे में जानने की कोशिश हो रही हैं कि किस ने क्रॉस वोटिंग की है। इधर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने बड़ा बम फोड़ा है। निरुपम ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के पांच सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की हैं।

क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में निरुपम ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक के 16 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट किया। इसमें उद्धव ठाकरे की पार्टी के पांच एमपी शामिल हैं। संजय निरुपम ने यह भी दावा किया है कि शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया। इससे उनकी बड़ी जीत सुनिश्चित हुई। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी के पास कुल 11 वोट थे। उसके पास नौ लोकसभा सदस्य और दो राज्यसभा सदस्य है

फडणवीस ने मांगा था समर्थन
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के एनडीए कैंडिडेट बनने पर विपक्ष से समर्थन मांगा था। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री भी पहुंचे थे। गौरतलब हो कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले गए थे। मतों की गिनती में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जब इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
pc- abp news,tv9,weforum.org
You may also like
विराट कोहली और एमएस धोनी की राह पर शुभमन गिल, कप्तानी मिलते ही बदले अपने तेवर
IB JIO Admit Card 2025: आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
अफगानिस्तान के हमले में पाकिस्तान के 58 जवान मारे गये... तालिबान की काबुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ कहा
नदी में डाला चुंबक तो चिपक गई तिजोरी` खोलकर देखा तो चौंक गया युवक जानें फिर क्या हुआ?
खाना खाने के बाद बस 10 मिनट कर लो छोटी-सी चीज, सेहत रहेगी 1 नंबर, एक्सपर्ट्स खुद दे रहे हैं इसकी सलाह