इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश में लगे है, लेकिन उनको कोई गंभीर ले नहीं रहा है। ऐसे में अब ट्रंप ने रूस के के खिलाफ नई पाबंदियों की ओर इशारा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में चल रही जंग को खत्म नहीं करते, तो आप देखेंगे कि क्या होता है।
ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति कैरोल नावरोकी के साथ मुलाकात के दौरान ये बात कही। उनका ये बयान उस वक्त आया, जब पुतिन ने बीजिंग में चीन के शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन के साथ मिलकर सैन्य परेड में शिरकत की और यूक्रेन में जंग जारी रखने की बात कही है।
उन्होंने हाल ही में भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए लगाई गई पाबंदियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये तो बस शुरुआत है। ट्रंप ने कहा, आप इसे कोई कदम नहीं मानते? अभी तो दूसरा और तीसरा चरण बाकी है।
pc- BBC
You may also like
जब 70 साल` की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
तेलंगाना सीएम ने उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने पर ओवैसी को दिया धन्यवाद
चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नजरअंदाज करने का फैसला कर लिया : आकाश चोपड़ा
पंजाब में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने दी जानकारी
सीएम योगी का अभ्यर्थियों ने जताया आभार, कहा, 'यह सफलता सरकार की प्रतिबद्धता का भी परिणाम'