इंटरनेट डेस्क। रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचात्का में बुधवार सुबह भीषण भूकंप आया। बताया जा रहा हैं भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.7 रही। इस प्राकृतिक आपदा का असर अमेरिका और जापान समेत कुछ देशों पर भी देखा जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भूकंप के बाद रूसी तट पर सुनामी की विशाल लहरें देखी गई हैं, जिनकी ऊंचाई 13 फीट तक दर्ज की गई।
लोगों को निकाला जा रहा बाहर
भूकंप के आए इलाकों से लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया है। कामचात्का में भूकंप के बाद रूस सरकार में मंत्री लेबेदेव ने लोगों से जल क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। वहीं, अमेरिका के सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने अगले 3 घंटों में सुनामी की लहरों का अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवाई द्वीपों और रूसी तटों के पास लहरों की ऊंचाई 10 फीट तक जा सकती है।
उठेेगी उंची लहरे
जानकारी के अनुसार फिलीपीन्स, चुक, कोसरे, मार्शल द्वीप, पलाउ तक सुनामी की 3 फीट तक ऊंची लहरें पहुंच सकती हैं। इनके अलावा दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया और ताइवान के तटों तक भी 1 फीट से ज्यादा ऊंची लहरें पहुंचने की आशंका है। जापान के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि स्थानीय समयानुसार 1 बजे सुनामी की 3.28 फीट की लहरें तटीय इलाकों तक पहुंच सकती हैं। कामचात्का के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने एक वीडियो संदेश में कहा, आज का भूकंप बेहद गंभीर और ताकतवर था। उन्होंने कहा है कि फिलहाल भूकंप के चलते जनहानि होने की खबरें नहीं हैं।
pc- swadeshnews.in
You may also like
डीएम व एसएसपी ने आकांक्षा हाट का किया निरीक्षण
कांग्रेस ने 'भगवा आतंकवाद' के झूठी नैरेटिव फैलाकर राष्ट्रभक्तों को बदनाम किया: धामी
महामना छात्रावास के निर्माण के लिए मंत्री अनिल राजभर ने किया भूमि पूजन
गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः सीएम योगी
अंबिकापुर : शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार