इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के बॉस अजित पवार एक महिला आईपीएस अधिकारी से उसका नंबर मांगते हैं और वीडियो कॉल करने की बात कहते दिख रहे है। वह सोलापुर जिले में अवैध मुर्रम मिट्टी खनन पर कार्रवाई रोकने के लिए आईपीएस अधिकारी को फोन कर रहे थे। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
पार्टी कर रही इंकार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील टटकरे ने कहा, “अजित दादा कभी भी गैरकानूनी काम का समर्थन नहीं करते। उन्होंने शायद पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए अधिकारी से थोड़ी देर के लिए कार्रवाई रोकने को कहा हो।
दो दिन पूर्व का बताया जा रहा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने दो दिन पहले सोलापुर जिले की मदा तहसील के कुरडू गांव में यह घटना हुई। यहां अवैध मुर्रम खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन मिलाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अजित पवार को करमाला की डीएसपी अंजना कृष्णा से पहले फोन पर और बाद में वीडियो कॉल पर बात करते देखा गया। बातचीत के दौरान पवार ने कथित तौर पर अधिकारी से कहा कि कार्रवाई रोक दी जाए।
You may also like
उगाही में लग रहता था बुलेट वाला कॉन्स्टेबल, डेढ़ लाख वाली बात नीमच एसपी तक पहुंची तो गिर गई गाज
Rashifal 6 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए खुशनुमा रहेगा दिन, आज आपका रूका काम हो सकता हैं पूरा, जाने राशिफल
सफर से कितने` समय पहले कर सकते हैं ट्रेन की टिकट बुक? नियम जान लें वरना होगी बड़ी परेशानी
इस काम को किए बिना नहीं मिलेंगे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के 10000, कैसे भरें फॉर्म..क्या हैं 3 शर्तें
घबराएं नहीं, आपकी समस्या का प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराएंगे : सीएम योगी