अगली ख़बर
Newszop

Yashasvi Jaiswal:ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे यशस्वी जायसवाल, अब जयपुर में खेलेंगे इस टीम के खिलाफ

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे और तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा भी थे, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब यशस्वी वापस देश लौट आए हैं।

अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर 14 नवंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करनी है, जिसको लेकर यशस्वी ने बड़ा फैसला लिया है और वह रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में मुंबई की टीम से अगला मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।

बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर रखा है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी प्लेयर्स यदि इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त नहीं हैं तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यशस्वी ने एक नवंबर से राजस्थान के खिलाफ जयपुर के मैदान पर होने वाले मुकाबले में मुंबई की टीम से खेलने का फैसला लिया है।

pc- indianexpress.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें