इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने पहुंचते ही प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला, हाल ही में 15 अगस्त को हादसे में बच्चे की मौत के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। गहलोत ने कहा कि इतने बड़े राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान हुई दुर्घटना सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने जाते समय सड़क हादसे में बालक लोकेंद्र की असमय मौत हो गई थी। ऐसे में गहलोत ने बालक लोकेन्द्र के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
उन्होंने सवाल किया कि जब वीवीआईपी मूवमेंट चल रहा था तब चार बच्चे कार्यक्रम स्थल तक कैसे पहुंच गए? यह यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी है, अगर मौके पर कई अधिकारी मौजूद होता तो हादसा रोका जा सकता था। पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सलाह दी कि वे अपने सलाहकार बदलें और संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतकों के परिजनों से मिलें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मार्ग बदलकर चले गए, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
pc- aaj tak
You may also like
4 बच्चों की मां पर फिसला शख्स का दिल कर लीˈˈ शादी अब हुआ ऐसा हाल वीडियो वायरल
Entertainment News- आर्यन खान की वेब सीरीज इस दिन होगी रिलीज, जानिए पूरी डिटेल्स
Women's World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, डैनी व्हाइट की हुई वापसी
Sports News- पूर्व भारतीय ओपनर के. श्रीकांत ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल, कैसे जीतेगी टीम टी-20 वर्ल्डकप
संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ए टीम के लिए खेलेंगे वनडे सीरीज