इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पिछले कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में लोगों को गर्मी से राहत है। हालांकि अब ये राहत जल्द ही खत्म होने वाली है। राजधानी जयपुर में भले ही तापमान कम हो, लेकिन दिन में लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। तेज धूप और गर्म हवा लोगों को झुलसा रही है। वैसे प्रदेश में बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभागों के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इसके अलावा बीकानेर और गंगानगर जिलों में 15,16 और 17 मई को अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने व कहीं-कहीं पर हिट वेव का नया दौर शुरु होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो आज भरतपुर व कोटा संभाग में छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन हो सकती है।
तापमान में हुई बढ़ोतरी
तापमान की बात करे तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 45.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बीकानेर में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 40.8 डिग्री, अलवर 41.6 डिग्री, जयपुर में 41.8 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 41.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.8 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री तापमान रहा।
pc- samastipurtown.com
You may also like
बिहार के बेतिया में एक ही परिवार की तीन बच्चियाें की जलने से माैत
पलवल में हनी ट्रैप का शिकार डिपो होल्डर, फिरौती के लिए बंधक बनाकर पीटा
हिसार : नियमित रूप से कक्षाओं में आकर अध्ययन को पूरा समय दें विद्यार्थी : नरसी राम बिश्नोई
हिसार : न्यायमूर्ति बीआर गवई के सीजेआई बनने पर जिला बार एसोसिएशन खुशी जताकर दी शुभकामनाएं
हिसार : कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के बयान पर जताया रोष