इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें रविवार को एशिया कप में आमने सामने होंगी। भारत ने एशिया कप में यूएई को हराकर अपने अभियान की शरुआत की थी वहीं पाकिस्तान ने ओमान को मात देकर जीत से शुरूआत की है। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में है और भारत पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे नंबर पर काबिज है।
दोनों टीमें एशिया कप में 18 बार भिड़ चुकी हैं, भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान के हाथ 6 जीत लगी है। रिकॉर्ड 8 बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुका भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में कभी भी नहीं टकराए है।
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी, भारत और पाकिस्तान की टीमें तब से अभी तक अठारह बार टकरा चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 1997 और 2023 में एक एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।
pc- outlookindia.com
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी ट्रक-टैंकर टक्कर में भीषण आग, कई सिलेंडर धमाके के साथ फटे
दिवाली से पहले राजस्थान सरकार ने ओपीएस योजना पर रोक लगाई, एनपीएस और ईपीएफ विकल्प लागू किया
राजस्थान सरकार खरीदेगी 41 नई लग्जरी SUVs, मंत्रियों की सुविधा के लिए 14 करोड़ का खर्च
महिला विश्व कप : जीत के साथ वनडे क्रिकेट में इतिहास रच गई साउथ अफ्रीकी टीम
'पूजा की थाली और कुमकुम से भरी मांग....' इस Karwa Chauth अपने पति या पत्नी को भेजे ये शुभकामना संदेश, दिन बन जाएगा और भी खास