इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और भारत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नियमित कप्तान टेंबा बावूमा की स्क्वाड में वापसी हुई है। बावूमा को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बाएं पैर की पिंडली में दर्द महसूस हुआ था। बावूमा ने पाकिस्तान के दौरे पर भी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हिस्सा नहीं लिया। एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट स्क्वाड
टेंबा बावूमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्काे यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेनी।
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
pc-news18hindi
You may also like

गुनाः मंत्री तोमर ने गुना में मृतक के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

निर्माण कार्यों की करें सतत निगरानी, समस्याओं का त्वरित हो समाधान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः इटारसी में वेल्डिंग के दौरान खाली गैस टैंकर में ब्लास्ट, 8 घायल

थम्मा ने दूसरे मंगलवार को बनाए रखा स्थिर प्रदर्शन, 100 करोड़ के करीब

Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 195.75 करोड़ रुपये




