इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना शुरू हो चुका हैं और आज पहली तारीख है। ऐसे में आपको भी अगर इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां इस महीने में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। ऐसे में आप जब भी बैंक से जुड़े किसी काम से लिए जा रहे हैं तो एक बार कैलेंडर अवश्य देख ले और फिर बैंक जाएं । तो देख ले आप भी बैंक हॉलिडे की लिस्ट।
जानें आपके शहर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक:-
- 3 सितंबर - कर्मा पूजा होने की वजह से रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे
- 4 सितंबर - फर्स्ट ओणम होने के कारण त्रिवेंद्रम और कोच्चि में बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 5 सितंबर - ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ है, इसलिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं
- 6 सितंबर - ईद-ए-मिलाद की वजह से जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
- 7 सितंबर - पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा
- 12 सितंबर - ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार है जिसके कारण जम्मू और श्रीनगर के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 13 सितंबर - महीने का पहला शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की अवकाश रहेगा
- 14 सितंबर - पूरे देश के बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी
- 21 सितंबर - रविवार का अवकाश रहेगा
- 22 सितंबर - नवरात्र स्थापना के कारण जयपुर के बैंकों की छुट्टी रहेगी
- 23 सितंबर - महाराजा हरि सिंह जयंती होने की वजह से जम्मू में बैंक बंद रहेंगे
- 27 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे
- 28 सितंबर - रविवार का अवकाश
- 29 सितंबर - महा सप्तमी/दुर्गा पूजा है, इसलिए कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
-
30 सितंबर को महा अष्टमी/दुर्गा पूजा के कारण कोलकाता, त्रिपुरा और भुवनेश्वर समेत कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी
pc - upstox.com
You may also like
Rajasthan: 18 सितंबर से ये अभियान चलाने जा रही है सरकार, सीएम भजनलाल ने कर दिया है ऐलान
एक` टूथब्रश को कितने दिनों तक इस्तेमाल करना चाहिए? जाने इसे बदलने का सही समय
बवासीर के घरेलू उपाय: आयुर्वेद से पाएं राहत
2 सितंबर को बरसेगा पानी का सैलाब! मौसम विभाग का डबल अलर्ट जारी, 17 जिलों में झमाझम और आंधी-तूफान का अनुमान
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की रोमांटिक ड्रामा की बॉक्स ऑफिस पर सफलता