इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा आएंगे और राजस्थान को 1,08,468 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 18 से अधिक अहम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
इसके अलावा बीकानेर एवं देहली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर एवं देहली कैंट बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उदयपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
इसके साथ ही वह राजस्थान सहित कई राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं भी देशवासियों को समर्पित करेंगे। राज्य सरकार मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी हुई है। बीते 8 महीनों में राजस्थान में चार बार दौरे कर चुके हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- बांसवाड़ा में देश का सबसे बड़ा आणविक शक्ति केंद्र बनने जा रहा है। 25 सितंबर को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे।
pc- dd news
You may also like
राजस्थान सरकार का दीपावली तोहफा: महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि, अब मिलेगा 58% डीए
खुफिया विभाग में हड़कंप: अमित शाह के अंगरक्षकों के खाने में गुलाब जामुन में निकला कांच का टुकड़ा, लिए गए सैंपल
कांतारा: चैप्टर 1 का शानदार प्रदर्शन, दूसरे दिन 50 करोड़ की कमाई
नहाने के पानी में मिला` दें` एक` चुटकी हल्दी ऐसा होगा चमत्कार सदियों तक रखोगे याद
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी रही धीमी, बांग्लादेश के सामने रखा 148 रन का लक्ष्य