Joke 1:
पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी इतनी भयंकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली और स्टूल पर चढ़कर
फंदा पंखए में डालने की कोशिख करने लगा।
.
.
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) - हो गया क्या, जो
करना चाह रहे हो? जरा जल्दी करो, देर मत
लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है।
Joke 2:
एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे
उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आंख खुल गई।
पति- पगला गई हो क्या?
सुबह सुबह मेकअप...
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना
फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब
वह मुझे पहचान नही रहा है...!!!

Joke 3:
पप्पू की मां की तबीयत खराब हुई,
वो उन्हें लेकर अस्पताल गया...
.
डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे!
.
सरदार वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा -
हे भगवान अब क्या होगा!! मेरी मां तो अनपढ़ है...!!!
Joke 4:
पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए...?
.
पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी, उसने
घुमा-फिराकर कहा - मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो दो सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए...!
.
शाम को ही पति ने उसे वजन करने वाला कांटा लाकर दे दिया...!
.
अब घर में युद्ध जैसा माहौल है...!

Joke 5:
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे...!
.
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना...!
.
लड़की वालों के आते ही
बेटा - पापा जरा चाबी देना,
वो ट्रेन धूप में खड़ी है,
अंदर कर देता हूं...!
.
पापा बेहोश...!
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल