इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दीपावली से पूर्व प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली के त्यौहार से पहले राज्य कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत वृद्धि का उपहार दिया है। पेंशनर्स को भी महंगाई राहत में 3 प्रतिशत वृद्धि देय होगी, उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कार्मिकों के लिए डीए में बढ़ोतरी की गई थी।
3 प्रतिशत बढ़ा भत्ता
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। अब प्रदेश में सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जुलाई 2025 से 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता अथवा मंहगाई राहत देय होगी। इस निर्णय से लगभग 8 लाख कार्मिक एवं 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।
होगा नकद भुगतान
खबरों की माने तो कर्मचारियों को आगामी नवम्बर में देय अक्टूबर 2025 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा तथा दिनांक 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक तीन माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी, पेंशनरों को 01 जुलाई, 2025 से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जायेगा।
pc- firstindianews.com
You may also like
ind vs wi: रविंद्र जडेजा ने किया ये कारनामा, शामिल हुए इन खिलाड़ियों के खास क्लब में
यूपीएस बनाम एनपीएस: कौन सी पेंशन स्कीम देगी आपको रिटायरमेंट में ज्यादा फायदा?
HDFC बैंक ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, एवरेज डिपॉजिट में 15% और उधार में 9% की वृद्धि
इंफाल हवाई अड्डे पर 21.36 किलो नशीला पदार्थ बरामद, दिल्ली आ रहे दो यात्री हिरासत में
ना डॉक्टर ना खर्चा… बस ये देसी` पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक