इंटरनेट डेस्क। फरीदाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई हैं जो आपको हिलाकर रख देगी। जी हां यहां एक शख्स ने अपने ही दोस्त पर गोलियां चला दीं। दरअसल दोस्त उसकी पत्नी को मनाली सैर कराने ले गया। इससे आहत होकर गुस्से में शख्स ने ये कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक, यह सनसनीखेज वारदात ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 70 में हुई, जहां रंजिश ने खूनी रूप ले लिया।
क्या हुआ था
पुलिस के अनुसार, पीड़ित सुरेश कुमार फरीदाबाद के सेक्टर 10 का रहने वाला एक मशहूर शराब कारोबारी है। शहर में उनके कई शराब के ठेके, स्पा सेंटर और सैलून हैं। वहीं, आरोपी विनोद कौशिक (30), बल्लभगढ़ के जुनहेड़ा का निवासी है और सेक्टर 2 में एक रेस्तरां और कैफे चलाता है। बुधवार को सेक्टर 70 की केजेएल सोसाइटी के बाहर यह खौफनाक घटना हुई। सुरेश अपनी पत्नी दुरेश, अपने बॉडीगार्ड सोनू कुमार और विनोद की पत्नी मेघा के साथ चार दिन की मनाली ट्रिप से लौटे थे।
चल रही थी अनबन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मेघा अपने पति विनोद से झगड़े के बाद सुरेश के परिवार के साथ केजेएल सोसाइटी में रह रही थी। जैसे ही सुरेश अपनी कार से ग्रुप की सोसाइटी के गेट पर उतारा, विनोद और उसका एक साथी वहां पहले से ही कार में इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि जब सुरेश और अन्य लोग सामान उतार रहे थे, विनोद ने सुरेश पर नजदीक से तीन गोलियां दाग दीं। गोलियां सुरेश के गले, सीने और पेट में लगीं। इसके बाद विनोद ने अपनी कार में सवार होकर फरार हो गया। बताया जा रहा हैं कि विनोद और मेघा की एक साल पहले लव मैरिज हुई थी। मेघा सुरेश के सैलून में मैनेजर के तौर पर काम करती थी। वह अक्सर सुरेश के साथ बाहर जाया करती थी, जिसका विनोद विरोध करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए थे।
PC- hindustan
You may also like
3 खिलाड़ी जिनकी होती थी विराट कोहली से तुलना, लेकिन अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी
धोखा देने वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह`
Mahindra Thar vs Force Gurkha : डिज़ाइन, आराम और पावर, जानें किसमें है बढ़त
नींद में गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे`
Rajasthan SI Exam Scam: प्रशिक्षु एसआई बिजेंद्र की संलिप्तता से बेनकाब हुआ नकल गिरोह, भर्ती प्रक्रिया पर सवाल