Joke 1:
घर जाते वक्त व्हॉट्सऐप देखते जा रहा था ।
दूसरे के घर में कब घूस गया,
पता ही नहीं चला…
और आश्चर्य कि, बात तो यह कि,
उस घर की किसी औरत ने चाय लाकर दिया…
सिरियल के चक्कर में उनको भी पता नहीं चला कि, मैं गैर हूँ
चाय पीते समय उस औरत के पति घर पे आये और मुझे देखकर –
“सोरी, गलत घर में आ गया”
बोलकर चले गये… फेसबुक देखते देखते…
Joke 2:
एक सच्ची सलाह
अगर पत्नी बहुत किरकिर करें,
मगज खराब करें,
तो चप्पल उठाओ
और पहन कर बाहर निकल जाओ
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिये तो भाई जिगरा चाहिये , जिगरा…
Joke 3 :
मैं तो तालाब के पास कब से यूँही
टेन्शन में गौर से पानी की ओर
देखते देखते कुछ सोच रहा था यारो…
इतने में 1 मछली बाहर निकल कर बोली –
“तोरे घर में माँ-बहन नाही है का बे…”
Joke 4:
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया ।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिरा ।
और थोड़ा आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिखा
सांता बोला – ओ तेरी,
अब साला फिर फिसल कर गिरना पड़ेगा ।
Joke 5:
पति अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिये बाजार में घूम रहा था ।
तभी रास्ते में उसका दोस्त उसे मिला और बोला -
“क्या बात है यार, शादी के इतने
साल बाद भी अपनी पत्नी के प्रति
इतना प्यार देखकर दिल खुश हो गया”
पति – “अरे, ऐसा कुछ नहीं है यार,
इसका हाथ छोड़ते ही,
ये किसी भी दुकान में घूस जाती है,
इसलिये पकड़ा हुआ है ।”
You may also like
Pakistan Cricket Team : एशिया कप में हार के बाद पीसीबी का अहम फैसला; पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच तनाव
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात
"OG Movie OTT Release" खुशखबरी! थियेटर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म?
ट्रेन में टीटीई की बर्बरता का वीडियो वायरल, यात्रियों में आक्रोश