इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केन्द्र सरकार ने अब एक और बड़ा कदम उठा लिया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को भारत के कड़े रुख का संदेश देने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन कर दिया है। इसमें कांग्रेस सांसद को शामिल किया गया है।
इसमें देश के विभिन्न दलों के सांसदों को शामिल किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजु ने आज इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस माह अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा। इस दौरान सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया को आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने का भारत का भारत का कड़ा संदेश देगा।
उन्होंने बताया कि इस सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद (भाजपा) , संजय कुमार झा (जदयू), बैजयंत पांडा (भाजपा), कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके), सुप्रिया सुले (एनसीपी) और श्रीकांत एकनाथ (शिंदे, शिव सेना) करेंगे।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
केदारनाथ में हेली एंबुलेंस की आपात लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ ने बचाई जान
आईपीएल 2025: बारिश का असर, आरसीबी और केकेआर के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला
Health Tips- क्या शरीर में नमक की कमी हो गई हैं, इन लक्षणों से पहचानें
Health Tips- क्या आप हड्डियों को करना चाहते हैं मजबूत, तो इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन
Travel Tips- भारतीयों को खूब भा रही हैं ये जगह, मात्र 50 हजार में काट सकते हैं मौज