इंटरनेट डेस्क। 2 अक्टूबर को देशभर में दशहरा मनाया गया। दशहरा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है, इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है। वैसे इस मौके पर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक अनोखी पोस्ट लिख कर फैंस को हैरान कर दिया है और उसके साथ ही वो ट्रोल हो गई।
जानकारी के अनुसार उन्होंने रावण की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट लिखा, हालांकि भयंकर ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया। दरअसल एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर दशहरा की बधाई देते हुए कहा, डियर रावण... हर साल, इस दिन, हम बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाते हैं, हालांकि तकनीकी रूप से, आपके व्यवहार को बुराई से अलग थोड़ा शरारती के रूप में माना जाना चाहिए। आखिर तुमने किया ही क्या था? मैं मानती हूं कि तुमने जल्दबाजी में एक महिला का अपहरण कर लिया लेकिन उसके बाद तुमने उसे ज्यादा सम्मान दिया।
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, तुम्हारी शादी का प्रस्ताव पूरी विनम्रता से भरा था और अस्वीकार होने पर तुमने कभी तेजाब नहीं फेंका, यहां तक कि जब भगवान राम ने तुम्हें मारा, तब भी तुमने उनसे माफी मांगी, तुम इतने समझदार थे मुझे लगता है कि तुम हमारी आधी संसद से ज्यादा पढ़े लिखे थे। बस इसके बाद ही वो ट्रोल हो गई।
pc-en.wikipedia.org
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो` वजनी रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे` 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता` 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
शराब का सीमित सेवन और नई भाषाएँ: एक शोध का परिणाम