इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और अन्य राज्य सरकारों से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। अशोक गहलोत ने इसी प्रकार की मांग प्रदेश की भजनलाल सरकार से भी नीरज उधवानी के परिजनों के लिए की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार के समय उदयपुर में आतंकी वारदात में कन्हैयालाल साहू की हत्या की गई थी। इस वारदात के पीडि़त परिवार को संबल देने के लिए हमारी सरकार ने 50 लाख रुपए मुआवजा एवं उनके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी थी।
मेरी राज्य सरकार से मांग है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी के परिजनों को कम से कम इसी प्रकार का पैकेज दिया जाए, जिससे उन पर आश्रित उनकी पत्नी को संबल मिल सके। केन्द्र सरकार तथा दूसरी राज्य सरकारों को भी पीडि़त परिवारों के लिए ऐसी पहल करनी चाहिए।
PC:livelaw
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: मरीन पुलिस ने सौराष्ट्र तट पर सुरक्षा बढ़ाई
गोल्ड स्मगलिंग मामले में रान्या राव के खिलाफ अब सीईआईबी ने भी दर्ज किया केस
जम्मू-कश्मीर हमला: भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, आखिरकार सच स्वीकारा
शनि कल दोपहर 12 बजे से 4 राशियों का भ्रमण करेगा, गृह क्लेश और आर्थिक लाभ…
जम्मू-कश्मीर हमले के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी में शुरू किया 'ऑपरेशन पाकिस्तानी'