Next Story
Newszop

Benjamin Netanyahu ने ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा को दिया करारा जवाब, हमास को लेकर बोल दी है ये बात

Send Push

इंटरनेट डेस्क। गाजा में इजरायली फौज द्वारा अब तक का सबसे बड़ा जमीनी ऑपरेशन शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा को चेतावनी दे दी है। इन तीनों ही देशों ने गाजा में इजराइली सैन्य कार्रवाई की आलोचना कर उसे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इस पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ा पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है।

खबरों के अनुसार, बेंजामिन नेतन्याहू अब इन देशों पर आरोप लगाते हुए बोल दिया है कि वे 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमास के जनसंहार को इनाम दे रहे हैं और इजरायल को उसकी आत्मरक्षा के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू ने अब ये भी बोल दिया कि गाजा में अब इजरायल आर-पार के मूड में है और हमास को जड़ से खत्म करके ही मानेगा। खबरों के अनुसार, नेतन्याहू ने बोल दिया कि इजरायल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विजन को स्वीकार करता है। आपको बता दें कि हमास आर इजराइल के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच दोनों ही पक्षों की ओर से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है।

PC:britannica
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now