Next Story
Newszop

टी20 क्रिकेट में Shakib Al Hasan ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस लिस्ट में हुए शामिल

Send Push

खेल डेस्क। बांग्लादेशी क्रिकेटरशाकिब अल हसन ने अब टी20 क्रिकेट में अपनेनाम एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली है। उन्होंने अब क्रिकेट के इस फॉमेंट में अपनेपांच सौ विकेट पूरे किए। उन्होंनेये उपलब्धिकैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में हासिल की।शाकिब अल हसन ने मैच में अपने दम पर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई है।मैच मेंशाकिब अल हसन ने 2 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।इसके साथ ही वहक्रिकेट के इस फॉमेंट में500 विकेट लेने वाले कुल पांचवें गेंदबाज बने हैं।

उनसे पहले टी20 क्रिकेट में राशिद खान (660 विकेट), ड्वेन ब्रावो (631 विकेट), सुनील नरेन (590 विकेट), इमरान ताहिर (554 विकेट) ये उपलिब्धि अपने नाम दर्ज करवा चुके हें।शाकिब टी20 में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी हैं। वहअभी तक टी20 क्रिकेट के 457 मैचों में कुल 502 विकेट हासिलचुके हैं।वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में7574 रन भी बनाए है। इस दौरान उन्होंने33 अर्धशतक लगाए हैं।

कॉर्निवॉल ने 52 रन बनाए

मैच मेंसेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर सेमोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की ओर से रखीम कॉर्निवॉल ने 52 रन बनाए। वहीं शाकिब ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए का योगदान दिया। इससे एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स टीमजीत दर्ज करने में सफल रही।

PC:espncricinfo

Loving Newspoint? Download the app now