जयपुर। प्रदेश के कई शहरों में अचानक हुई तेज बारिश के कारण रावण बना रहे कारीगरों को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इस बारिश के कारण इन कारीगरों द्वारा बनाए गए रावण के पुतले खराब हो गए हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अब इन कारीगारों के लिए आवाज उठाई है।
गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार से इन कारीगरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बुधवार को कहा कि जयपुर एवं प्रदेश के कई शहरों में कल अचानक हुई तेज बारिश से दशहरे के लिए रावण बना रहे कारीगरों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
हमारी कांग्रेस सरकार ने कोरोना में असहाय लोगों का सर्वे करवाकर सहायता की थी
अशोक गहलोत ने कहा कि कल विजयादशमी का त्यौहार है। यह त्यौहार इनके लिए बड़ा आर्थिक अवसर था पर जो अब चुनौतीपूर्ण हो गया है। हमारी कांग्रेस सरकार ने कोरोना में कलेक्टर के माध्यम से असहाय लोगों का सर्वे करवाकर जिस तरह सहायता की थी उसी तरह इन गरीब कारीगरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए जिससे इन्हें आर्थिक संकट से उबारा जा सके।
अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
वहीं अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि भले ही अधर्म एवं अन्याय कितना ही ताकतवर क्यों न लगे, अंत में विजय धर्म एवं न्याय की ही होती है।
PC:hindi.opindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
खड़गपुर में गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े का समापन, श्रमदान कर दी श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को ममता बनर्जी ने किया नमन
3 October 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा दिन, मिलेंगी सफलताएं
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली` नीता कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी
दिवाली के बाद राजस्थान के इस शहर में शुरू होगा इंटरनेशनल पार्सल सेंटर, देश और विदेश तक पहुंचेगा राजस्थान का ब्रांड