अगली ख़बर
Newszop

Jaipur accident: पूछताछ में डंपर चालक का बड़ा खुलासा, पैर एक्सीलेटर पर था और डंपर चल रहा था, इसके अलावा मुझे कुछ...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के हरमाड़ा के लोहामंड़ी इलाके में शराबी डंपर चालक ने 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और इसके साथ ही उनके परिवारों को हमेशा हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया। बता दें के डंपर से कुचलकर 14 लोगों की जान लेने वाले ड्राइवर कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया और जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इतनी शराब पी रखी थी कि कुछ याद ही नहीं। बस पैर एक्सीलेटर पर और वह डंपर चला रहा था।

चालक ने किया कबूल
मीडिया रिपाटर्स की माने तो विराट नगर के भामोद निवासी डंपर चालक कल्याण मीणा दीपावली पर जयपुर से घर गया था। वह गांव से सोमवार सुबह प्लांट पर जाने के लिए निकला। चंदवाजी में एक ठेके पर शराब पी। इसके बाद जयपुर में प्लांट पर पहुंचकर फिर उसने दो बार शराब पी और डंपर लेकर क्रेशर पर रोडी भरने निकल गया। पूछताछ में सामने आया कि डंपर सबसे पहले एक कार से टकराया। जिस पर कार चालक से कहासुनी हो गई। इसके बाद एक और डंपर चालक से नशे में धुत ड्राइवर की कहासुनी हुई। ऐसे में घबराकर चालक गलत दिशा में डंपर को सड़क पर दौड़ाता रहा और रास्ते में जो भी आया, उसे कुचलता गया।

पुलिस डंपर मालिक से भी करेेगी पूछताछ
खबरोें की माने तो आरोपी चालक कल्याण नशे में था। इसके बावजूद उसे प्लांट से डंपर लेकर कैसे निकलने दिया गया। पुलिस डंपर मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। शराब के नशे में होने के बावजूद कल्याण को डंपर की चाबी किसने दी।

pc- navbharat

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें