इटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को धरतेरस पर भी राहत नहीं मिलली है। कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भी पेट्रोल की कीमत 104.72 और डीजल की कीमत 90.21 रुपए प्रति लीटर है। वहीं देश के बड़े शहरों में भी कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने नई दिल्ली में आज पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62, मुंबई में पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15, कोलकाता में पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76 और चेन्नई में पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34 प्रति लीटर कीमतें तय की हैं। लोगों को देश के कई बड़े शहरों में लम्बे समय से एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ से अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।
देश के प्रमुख शहरों में इतनी हैं कीमतें
लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
पुणे: पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57
चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45
अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
पटना: पेट्रोल ₹105.58, डीजल ₹93.80
सूरत: पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00
नासिक: पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
इंदौर: पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88
रोजाना सुबह जारी होती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आपको बता दें कि देश की तेल विपणन कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों पर आधारित होती हैं। दोनों ईंधनों की कीमतें रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं। लोगों को बढ़ी हुई कीमतों के कारण महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।
PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मैं मध्य प्रदेश के साथ यूपी की बहनों का भी भाई हूं : केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हुआ भव्य स्वागत
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में काराेबार की धूम
उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने