इंटरनेट डेस्क। अगर आपका अगले महीने पत्नी के साथ कहीं पर घूमने का प्लान है तो आप गोवा जा सकते हैं। गोवा केवल खूबसूरत बीचों और वाइब्रेंट नाइटलाइफ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी विरासत, लुभावने प्राकृतिक नजारे और स्वादिष्ट खान-पान इसे विशेष बना देते हैं।
यहां पर भ्रमण का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक माना गया है। इस समय यहां पर घूमने से टूर यादगार बन जाएगा। आज हम आपको गोवा के कुछ खूबसूरत पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां पर घूमने से आपका टूर यादगार साबित होगा।
गोवा में कई प्रसिद्ध बीच हैं। इन्हीं में बागा और कलंगुट बीच भी शामिल हैं। यहां पर आप वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद सकते हैं। शाम को बागा बीच पर मशहूर 'क्यूरलीज' जैसे बीच शैक्स पर पार्टी का लुत्फ उठाने में आपको मजा आ जाएगा।
ओल्ड गोवा के चर्च भी देखने लायक है। यहां आपको ओल्ड गोवा, गोवा के पुर्तगाली इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। भारत के सबसे ऊंचे और खूबसूरत झरनों में एक दूधसागर वॉटरफॉल भी आपको बहुत ही पसंद आएगा। ट्रेकिंग का मजा लेते हुए इस झरने तक पहुंचना आपके लिए रोमांकारी साबित होगा।
फोर्ट अगुआड़ा से कर सकेंगे अरब सागर की खूबसूरती का दीदार
यहां पर 17वीं शताब्दी में बने फोर्ट अगुआड़ा से अरब सागर की खूबसूरती का दीदार करने का मौका मिलेगा। यहां मशहूर लाइटहाउस और ऐतिहासिक किले की दीवारें फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं। इसके बाद ही सिनक्वेरिम बीच आपके टूर को यादगार बना देगा। आपको आज ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर गोवा भ्रमण का टूर बना लेना चाहिए।
PC:thrillophilia,traveljunoon,thrillophilia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गरबा खेल रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, फिर किडनैप कर ले गया साथ… CCTV में कैद वारदात
पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा गया है 'इंडी गठबंधन' : राजभूषण चौधरी
उधमपुर में 110 सड़क कार्यों को मंजूरी, जितेंद्र सिंह ने जताया केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार
ट्रक से टकराई बस,एक की मौत, सात घायल
सुप्रिया सुले का आरक्षण पर महत्वपूर्ण बयान: जरूरतमंदों के लिए होना चाहिए