इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की स्थिति पर दुनिया के के देशों की नजर बनी हुई है। इस पर अमेरिका सहित कई बड़े देशों के बयान आ चुके हैं। अब इस पर चीन की ओर से बड़ा बयान आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने दोनों देशों के बीच चल रहे घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की।
खबरों के अनुसार, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने की चीन की तत्परता व्यक्त की है। लिन जियान ने आतंकवाद के सभी रूपों की चीन की निंदा को दोहराया। इस दौरान उन्होंने ये भी बोल दिया कि चीन मौजूदा घटनाक्रम से चिंतित है। भारत और पाकिस्तान हमेशा एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और रहेंगे। एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए लिन जियान ने बोल दिया कि चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है।
भारत-पाक के बीच बढ़ता जा रहा है संघर्ष
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाक की ओर से भी कई हमले भारत पर किए गए हैं। दोनों ही देशों के बीच संषर्घ बढ़ता नजर आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से हमले की चेतावनी दिए जाने के बाद भारत के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया है। भारत ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया है।
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों में कराया मॉक ड्रिल
मां ने किया बेटी का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद जिंदा मिली बेटी, गोद में साल का बच्चा भी था ˠ
राजस्थान में मंजूर हुए 2 नए फोरलेन हाईवे, केंद्र सरकार की तरफ से राशि जारी
चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बनी डिश: वर्जिन ऐग
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपए में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर