इंटरनेट डेस्क। बलूचिस्तान के खुजदार जिले में एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमला हुआ है। इसमें तीन बच्चों समेत छह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत और अफगानिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए है। इस पर अब दोनों देशों की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। भारत के बाद अब अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। तालिबान ने अब इस हमले को लेकर पाक को बाल दिया कि बिना सबूत अफगानिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए।
अफगानिस्तान सरकार के डिप्टी प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बोल दिया कि हम पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा इस तरह के कृत्यों को अफगानिस्तान से जोडऩे के प्रयासों के दावों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।
हमदुल्ला फितरत ने बोल दिया कि पाक अधिकारियों को विश्वसनीय सबूतों के अभाव में अफगानिस्तान को दोष देने से बचना चाहिए। जीरो प्वाइंट क्षेत्र के पास हुए विस्फोट में 38 लोग भी घायल हुए हैं। पाक फौज ने आरोप लगाया था कि भारत से जुड़े समूहों ने इस हमले को अंजाम दिया। इसे भारत सरकार ने बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया था। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भी भारत-पाक के रिश्तों में तनाव बना हुआ है।
PC:kabulnow
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
IPL 2025: GT vs LSG मैच में मिचेल मार्श की पारी रही Play of the day
अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या
मॉर्निंग की ताजा खबर, 23 मई: ... बीकानेर से पीएम का पाकिस्तान, अमेरिका को संदेश, आतंकवाद पर तुर्की को दो टूक, पढ़ें बड़े अपडेट्स
क्या मौजूदा पासपोर्ट धारकों के लिए भी ई-पासपोर्ट बनवाना अनिवार्य है? यहां जानें पूरी जानकारी
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात