नोएडा, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में बीते शनिवार रात 2 बजे के करीब जन्मदिन की पार्टी में गोली लगने से घायल हुए युवक की बुधवार काे इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का चार दिनों से इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। इस मामले मे मृतक के भाई ने मंगलवार की रात को अज्ञात के खिलाफ थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के खानपुर निवासी विक्रम ठाकुर(25 वर्ष) जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में अपने दोस्तों के साथ रहते थे। विक्रम के दोस्त आदर्श की शनिवार को जन्मदिन पार्टी थी। पार्टी के दौरान विक्रम रात 2 बजे अपने कमरे में गया। कुछ ही देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। गोली उसके सिर में लगी थी। उसे नजदीक के मैक्स अस्पताल में दोस्तों द्वारा भर्ती करवाया गया था। वहां पर उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने एक्सप्रेसवे थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि 30 अगस्त को आशु नाम के युवक ने कॉल कर बताया गया कि विक्रम द्वारा खुद के सिर में गोली मारी गई है। रोहित का कहना है कि उसके भाई को किसी अन्य ने गोली मारी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। घटना वाले दिन इस बात की चर्चा थी कि युवक का उसकी प्रेमिका से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उसने खुद को गोली मारी है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
यूपीए सरकार जीएसटी लागू करने में असमर्थ रही : प्रह्लाद जोशी
एसी, टीवी, घरेलू उपकरणों पर जीएसटी दर में कटौती से उपभोग मांग में होगा सुधार : इंडस्ट्री लीडर्स
लव लेटर से लेकर लिरिक्स तक… इरशाद कामिल ने कलम के दम पर बनाई बॉलीवुड में खास जगह
जीएसटी में बदलाव देशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा: संतोष सिंह
रोज` खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान