मीरजापुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित लूसा रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. सूचना पाकर माैके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई और विधिक कार्रवाई की.
जीआरपी थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि शव की शिनाख्त चुनार थाना क्षेत्र के बजवा बजाहुर गांव निवासी रामलोटन (90) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रामलोटन Saturday को घर से अचानक लापता हो गए थे. संभवतः रास्ता भटककर वे करीब 15 किलोमीटर दूर लूसा रेलवे स्टेशन पहुंच गए, जहां उनकी मौत हो गई. सुबह स्टेशन मास्टर ने प्लेटफार्म पर शव देखकर जीआरपी को सूचना दी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करते हुए घटना की जानकारी परिवार काे दी. परिजनों के आने के बाद शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए चुर्क पुलिस स्टेशन जनपद सोनभद्र भेज दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

चिराग पासवान की लोजपा ने प्रदेश प्रधान महासचिव मोहम्मद मोतिउल्लाह को पार्टी से किया निष्कासित

मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तानी सेना के जनरल की मुलाक़ात में क्या चर्चा हुई?

'द कश्मीर फाइल्स' में सतीश शाह को लेना चाहते थे विवेक अग्निहोत्री, डायलॉग पर नहीं बन पाई बात

दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह` 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो

गोवा : कारनजलेम बीच पर अनधिकृत तैराकी इवेंट पर एफआईआर, 3.26 लाख की ठगी का आरोप





