पूर्व मेदिनीपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पांशकुड़ा इलाके में शनिवार रात एक बेकाबू तेज़ रफ़्तार लॉरी ने सड़क किनारे स्थित चार दुकानों को कुचल दिया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 के सिद्ध बाजार इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार, अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। इस घटना में सात से आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है। दुर्घटनाग्रस्त लॉरी को क्रेन की मदद से से हटाया गया।
सूत्रों के अनुसार, सिद्ध बाज़ार के पास एक लॉरी ने एक स्टेशनरी की दुकान, एक पान और एक मिठाई की दुकान को कुचल दिया।अनुमान है कि ड्राइवर नशे में था और गति पर नियंत्रण नहीं रख सका।
आशंका है कि उन दुकानों में मौजूद सभी लोग मारे गए होंगे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। क्रेन से घातक लॉरी को हटाकर बचाव कार्य तेज़ी से शुरू हुआ। वहां से दो लोगों के शव बरामद किए गए। मलबे से और शवों के बरामद होने की आशंका है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
रात में फ्रिज में रखा खाना सुबह खायाˈ तो काटने पड़े उंगलियां और दोनों पैर आप भी रहें सतर्क
पेट की गैस का रामबाण घरेलू इलाज चुटकियोंˈ में निकलेगी सारी गैस फूला हुआ पेट हो जाएगा फुस्स
बांग्लादेश: स्वास्थ्य क्षेत्र में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन, ढाका-बरिशाल हाईवे जाम
फवाद खान की 'अबीर गुलाल' 29 अगस्त को होगी रिलीज, भारत में नहीं दिखेगी
सीएम हेमंत के गांव की तस्वीर आठ दिनों में बदली, पक्की सड़क, बिजली और मोबाइल नेटवर्क दुरुस्त, चार हेलीपैड भी तैयार