राजगढ़, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अच्छा कार्य करने वाले को प्रशंसा पत्र दिया गया तो वहीं कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर जुर्माना लगाया गया, संबंधितों को लंबित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि वह नियमित रुप से कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहकर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों को शीघ्रता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन पर खराब प्रदर्शन के चलते जिला नगरीय विकास अभिकरण, अग्रणी जिला प्रबंधक और सीएमओ तलेन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने एसडीएम खिलचीपुर को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान न करने वाले पटवारियों की एक वेतनवृद्वि रोकी जाए। जल निगम प्रबंधन एसके.जैन द्वारा ई-आॅफिस में कार्य नही करने पर कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्र लिखने के निर्देश दिए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर तहसीदार पचोर पर 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया साथ ही नरसिंहगढ़ तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निराशाजनक प्रर्दशन करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर आवास प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ई-आफिस के क्रियान्वयन की विस्तृत रुप से समीक्षा की गई, जिसमें खराब प्रदर्शन करने पर संबंधितों पर नाराजगी व्यक्त की गई। जांच के दौरान सामने आया कि कुछ विभाग ई-आॅफिस का नियमित उपयोग नही कर रहे है। ऐसे विभागों को पुनः प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, एमएसएसई योजना एवं ई-आफिस के क्रियान्वयन में उच्च स्तर की कार्यप्रणाली सुनिश्चित करें, लापरवाही और निष्क्रियता बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में महिला बाल विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में चल रही आंगलबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती प्रक्रिया में सभी आवेदकों को उनके प्राप्त नंबरों से अवगत कराएं। एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट में लंबित प्रकरणों की जांच रिपोर्ट शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में उद्योग विभाग द्वारा उद्यम क्रांति योजना के तहत ऋण वितरण करने में जिले का प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने प्रशंसा की साथ ही इस उपलिब्ध पर जिला उद्योग अधिकारी सीमा सोलंकी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी, एसडीएम निधि भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
चुनाव आयोग नैतिकता खोकर भाजपा के इशारे पर कर रहा काम : अलका लांबा
सीमा पर शांति ही भारत-चीन संबंधों की कुंजी: जयशंकर
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वोˈ होती है भाग्यशाली
पूर्व सेलेक्टर ने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर उठे सवालों को किया खारिज, कहा– 'डॉक्टर बोले तो मानना ही पड़ेगा'
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बादˈ लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान