रायपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेत के अवैध परिवहन की शिकायत के बाद रायपुर खनिज विभाग ने बीती देर रात आरंग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध परिवहन में लगे 13 वाहनों को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर उप संचालक खनिज प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन में आरंग क्षेत्र में महानदी किनारे पर स्थित रेत खदानों और आरंग के प्रमुख मार्गों पर खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में रायपुर खनिज विभाग ने रात भर दबिश दी। इस दौरान खनिज विभाग की टीम ने 13 रेत से भरे वाहनों पर कार्रवाई किया है। वाहनों में रेत परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद खनिज विभाग ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा और लुकेश वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
क्या TikTok की हो रही है भारत वापसी? कंपनी ने शुरू की भर्तियां, अटकलें तेज़
चक्रधर समारोह : रायगढ़ की सौम्या शर्मा ने कथक से बिखेरी शास्त्रीय नृत्य की छटाएं
औरैया के ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक आयोजन की धूम
बाबरपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
जोधपुर का किला जो साल में सिर्फ 2 दिन खुलता है, अब केंद्र सरकार से मिल सकता है खास तोहफ़ा!