रांची, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ऐतिहासिक राजी पाड़हा मुड़मा जतरा मेला का समापन परंपरा और उत्साह के साथ गुरूवार को संपन्न हुआ.
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं. उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुड़मा जतरा में शामिल होना उनके लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि मुड़मा जतरा स्थल पर प्रशासनिक भवन और अतिथिशाला निर्माण का प्रस्ताव कल्याण विभाग के समक्ष लंबित है. जिसे सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी.
उन्होंने कहा कि इस जतरा मेला का निरंतर आयोजन हमारी संस्कृति, एकता और अस्मिता की जीवंत अभिव्यक्ति है, जिसे राज्य सरकार पूर्ण समर्थन देती रहेगी.
वहीं समापन दिवस पर खोड़ा मैदान में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा. हाथी-घोड़े, रंपा-चंपा के साथ झूमते-नाचते लोगों ने पारंपरिक खोड़ा नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह नृत्य आदिवासी समाज की सांस्कृतिक समृद्धि और गौरवशाली विरासत का प्रतीक है. मंत्री ने कहा कि मांडर जतरा की प्रसिद्धि आज देश-विदेश तक पहुंच चुकी है, जो Jharkhand की पहचान को और मजबूत करती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आदिवासी और मूलवासी समुदायों की जनभावनाओं के साथ हर कदम पर खड़ी है. पूर्व की सरकारों में लैंड बैंक के नाम पर सरना-मसना भूमि लेने की कोशिशें हुईं, लेकिन मौजूदा सरकार उन पवित्र स्थलों की रक्षा और संरक्षण सुनिश्चित कर रही है.
मेले में बडी संख्याे में लोगों की भीड मौजूद थी.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Crime News: महिला के साथ 24 घंटों में 2 बार हुआ सामूहिक दुष्कर्म, लिफ्ट के बहाने बनाते रहे शिकार, फिर ले गए...
अंधविश्वास के चलते युवती को पीटा और गर्म सिक्के व जलती रूई से दागा
मप्र के मुलताई में संघ प्रचारक से मारपीट के मामले में 5 आरोपित गिरफ्तार, 30 पर केस दर्ज
अगले जनगणना में 38 प्रतिशत दिखेगा मुसलमानों की जनसंख्या : मुख्यमंत्री
लखनऊ: मायावती की कार्यकर्ताओं से अपील, विपक्ष के हथकंडों से रहें सावधान